पाएँ बाइबल का खज़ाना
बड़ा बनने की चाहत में एक दुष्ट औरत को सज़ा मिली
अतल्याह ने शाही खानदान के वारिसों को मार डाला ताकि वह यहूदा पर राज कर सके (2रा 11:1; सबक पेज 128 पै 1-2; “‘अहाब का पूरा घराना नाश हो जाएगा’—2रा 9:8” नाम का चार्ट देखें)
यहोशेबा ने यहोआश को छिपा लिया जो आगे चलकर राजगद्दी पर बैठता (2रा 11:2, 3)
महायाजक यहोयादा ने यहोआश को राजा बनाया और दुष्ट अतल्याह को मार डाला, जो शायद अहाब के घराने में अकेली बची थी (2रा 11:12-16; सबक पेज 128 पै 3-4)
मनन के लिए: इस घटना से नीतिवचन 11:21 और सभोपदेशक 8:12, 13 में लिखी बातें कैसे सच साबित होती हैं?