फुटनोट
c जैसे ही कोई शरणार्थी भाई आता है, प्राचीनों को संगठित किताब के अध्याय 8 के पैराग्राफ 30 में दिए निर्देश मानने चाहिए। उस भाई की मंडली से संपर्क करने के लिए प्राचीनों को चाहिए कि वे jw.org पर जाकर अपने शाखा दफ्तर को लिखें। इस बीच वे उस भाई से उसकी मंडली और सेवा के बारे में पूछ सकते हैं, ताकि वे जान पाएँ कि वह अपनी मंडली में कितना मज़बूत था।