पाएँ बाइबल का खज़ाना | नहेमायाह 9-11
यहोवा के वफादार सेवक उपासना के इंतज़ामों का साथ देते हैं
परमेश्वर के लोगों ने खुशी-खुशी उसकी उपासना से जुड़े सभी इंतज़ामों का साथ दिया
इसराएल राष्ट्र ने छप्परों का त्योहार मनाने की तैयारी की और उसे सही तरीके से मनाया
हर दिन लोग परमेश्वर का कानून सुनने के लिए इकट्ठा होते, जिससे उन्हें खुशी मिलती थी
लोगों ने अपने पाप कबूल किए और यहोवा से आशीष के लिए प्रार्थना की
लोगों ने वादा किया कि वे उपासना के सभी इंतज़ामों का साथ देंगे
परमेश्वर की उपासना से जुड़े कुछ इंतज़ाम थे:
सिर्फ यहोवा के उपासकों से शादी करना
दान में पैसे देना
सब्त मनाना
वेदी के लिए लकड़ी का इंतज़ाम करना
फसल की पहली उपज को और जानवरों के झुंड से पहलौठे को यहोवा को अर्पित करना