जीएँ मसीहियों की तरह
शुद्ध उपासना आपके लिए अनमोल क्यों है?
बँधुआई में पड़े यहूदियों को यहेजकेल के मंदिर के दर्शन से हिम्मत मिली क्योंकि इससे उनमें उम्मीद जागी कि शुद्ध उपासना फिर से शुरू की जाएगी। इन आखिरी दिनों में शुद्ध उपासना “सब पहाड़ों के ऊपर बुलंद” की गयी है और हम उन सब राष्ट्रों में से हैं जो उसकी ओर गए हैं। (यश 2:2) हमें यहोवा को जानने और उसकी सेवा करने का क्या ही सम्मान मिला है! क्या आप समय-समय पर इस बारे में गहराई से सोचते हैं?
शुद्ध उपासना से मिलनेवाली आशीषें:
परमेश्वर के वचन के बारे में गहरी समझ। इससे हमें ज़िंदगी के अहम सवालों के जवाब, फायदेमंद सिद्धांत और पक्की आशा मिलती है।—यश 48:17, 18; 65:13; रोम 15:4
पूरी दुनिया में फैली भाइयों की बिरादरी जिसके लोग एक-दूसरे से प्यार करते हैं।—भज 133:1; यूह 13:35
परमेश्वर के सहकर्मी बनने का सम्मान और उस काम में हिस्सा लेना जिससे हमें सच्ची खुशी मिलती है।—प्रेष 20:35; 1कुर 3:9
“परमेश्वर की वह शांति” जो मुसीबत की घड़ी में हिम्मत देती है।—फिल 4:6, 7
साफ ज़मीर।—2ती 1:3
“यहोवा से गहरी दोस्ती।”—भज 25:14
मैं कैसे दिखा सकता हूँ कि मैं शुद्ध उपासना को अनमोल समझता हूँ?