पाएँ बाइबल का खज़ाना | उत्पत्ति 3-5
पहले झूठ के भयानक अंजाम
शैतान सदियों से इंसान को गुमराह करता आया है, जिसकी वजह से लोग यहोवा से दूर हो गए हैं। (प्रक 12:9) उसने हव्वा से झूठ बोला और वह आज भी कई झूठ बोलता है। जैसे,
कोई सर्वशक्तिमान परमेश्वर नहीं है
परमेश्वर त्रिएक है, एक ऐसा रहस्य जिसे कोई समझ नहीं सकता
परमेश्वर का कोई नाम नहीं है
परमेश्वर लोगों को नरक की आग में हमेशा तड़पाता है
सबकुछ परमेश्वर की मरज़ी से होता है
परमेश्वर इंसानों की परवाह नहीं करता
परमेश्वर के बारे में ये झूठ सुनकर आपको कैसा महसूस होता है?
आप परमेश्वर के नाम पर लगे कलंक को मिटाने के लिए क्या कर सकते हैं?