गीत 42
यहोवा के सेवकों की प्रार्थना
1. सारे जहान के मालिक, यहोवा,
तू जो चाहे, वो कर देता है पूरा!
हो जग में नाम पवित्र तेरा।
माँगें दुआ हम, राज आ-ए तेरा।
ये आके करे पूरी
तेरी मरज़ी हर कहीं।
2. याह, तू हर रोज़ दिखाता है परवाह,
गिन पा-एँ ना, इतनी आशीषें देता।
तूने हमें ये जीवन दिया;
दे तू समझ, चल पा-एँ तेरी राह।
तो हर दिन हम भूलें ना
शुक्रिया करना तेरा।
3. जीना दुश्वार हुआ है इस जग में,
तू ही हमें दिलासा और हिम्-मत दे।
थोड़ी हमें ताकत दे तू याह,
हम अपना वादा कर सकें पूरा।
बोझ तुझको देते पिता,
कर मदद हमारी, याह!
(भज. 36:9; 50:14; यूह. 16:33; याकू. 1:5 भी देखें।)