गीत 46
तेरा एहसान मानते यहोवा
1. एहसान तेरा मानते यहोवा हर रोज़,
दिया हमें तूने वचन अनमोल।
पास आके तेरे कर सकते हम दुआ,
यकीन है हमें तू करता परवाह।
2. दिया प्यारा बेटा, हम मानते एहसान,
दी जान, पर उसने ना छोड़ा ईमान।
दिखाया हमें ऐसा रास्ता तूने
कि मरज़ी तेरी पूरी कर सकें।
3. चुना हमें करने तेरा नाम ऐलान,
सो मानते यहोवा तेरा एहसान।
मिटा देगा तू इस जहाँ का हर गम,
फिर पाएँगे राज की आशीषें हम।
(भज. 50:14; 95:2; 147:7; कुलु. 3:15 भी देखें।)