वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • g21 अंक 2 पेज 13-15
  • फोन कैसे बिगाड़ सकता है हमारे दिमाग को?

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • फोन कैसे बिगाड़ सकता है हमारे दिमाग को?
  • सजग होइए!—2021
  • उपशीर्षक
  • मिलते-जुलते लेख
  • क्या आप जानते हैं?
  • इसे आज़माइए
  • टेकनॉलजी का सही इस्तेमाल कैसे करें?
    परिवार के लिए मदद
  • तनहाई का महत्त्व
    सजग होइए!–1998
  • इस अंक के लेख
    सजग होइए!—2021
  • एक झलक
    सजग होइए!—2021
और देखिए
सजग होइए!—2021
g21 अंक 2 पेज 13-15
एक आदमी वीडियो देखकर खाना बनाना सीख रहा है।

फोन कैसे बिगाड़ सकता है हमारे दिमाग को?

हम सबको हमेशा नयी-नयी बातें सीखनी पड़ती हैं, फिर चाहे वह स्कूल के लिए हो, ऑफिस के लिए या घर के किसी काम के लिए। इसके लिए आजकल हमें कहीं दूर नहीं जाना पड़ता, घर बैठे ही हम फोन से बहुत कुछ सीख सकते हैं।

मगर अकसर देखा गया है कि जो फोन का बहुत ज़्यादा इस्तेमाल करते हैं, वे . . .

  • ध्यान लगाकर पढ़ नहीं पाते।

  • किसी एक काम पर ध्यान नहीं लगा पाते।

  • अकेले होते हैं, तो बहुत जल्दी बोर हो जाते हैं।

क्या आप जानते हैं?

एक लड़की एक वक्‍त पर बहुत सारे काम कर रही है। वह अपने फोन से किसी को मैसेज भेज रही है, अपनी सहेली से वीडियो कॉल पर बात कर रही है और कंप्यूटर और किताब में कुछ पढ़ रही है।

पढ़ना

जो लोग फोन या कंप्यूटर का ज़्यादा इस्तेमाल करते हैं, वे अकसर इत्मीनान से कोई लेख या किताब नहीं पढ़ पाते। वे बस जल्दी से उस पर एक नज़र डाल लेते हैं ताकि उन्हें पता चल जाए कि वह किस बारे में है।

कई बार सरसरी नज़र डालने से हमें तुरंत अपने सवाल का जवाब मिल जाता है। लेकिन अगर हम किसी विषय के बारे में अच्छी तरह जानना चाहते हैं, तो सरसरी नज़र डालना काफी नहीं, हमें ध्यान लगाकर पढ़ना होगा।

ज़रा सोचिए: अगर कोई लेख बहुत बड़ा हो, तो क्या आप उसे आराम से पढ़ते हैं या हड़बड़ी में? क्या आपको लगता है कि ध्यान से पढ़ने से आप नयी-नयी बातें सीख पाएँगे?​—नीतिवचन 18:15.

ध्यान लगाना

कुछ लोगों को लगता है कि अगर उनके हाथ में फोन हो, तो वे एक-साथ दो काम कर सकते हैं। जैसे कुछ लोग पढ़ने के साथ-साथ अपने दोस्तों को मैसेज भी करते हैं। लेकिन अगर उनका ध्यान भटका हुआ हो, तो शायद वे एक भी काम ठीक से न कर पाएँ, खासकर जब कोई ऐसा काम हो जिस पर पूरा ध्यान लगाना हो।

एक वक्‍त पर एक ही काम पर ध्यान लगाना आसान नहीं होता। लेकिन ऐसा करने के कई फायदे हैं। ग्रेस नाम की एक लड़की कहती है, “मैं कोशिश करती हूँ कि एक वक्‍त पर एक ही काम करूँ, एक-साथ बहुत सारी चीज़ें करने की कोशिश न करूँ। इस तरह गलतियाँ भी कम होती हैं और ज़्यादा चिंता भी नहीं होती।”

ज़रा सोचिए: जब आप पढ़ने के साथ-साथ दूसरे काम भी करते हैं, तो आप जो पढ़ रहे हैं, उसे समझना और याद रखना क्या आपको मुश्‍किल लगता है?​—नीतिवचन 17:24.

अकेले रहना

कुछ लोगों को अकेले रहना अच्छा नहीं लगता। इसलिए जब भी वे अकेले होते हैं, तो फोन चलाने लग जाते हैं। ओलिविया का कहना है, “मुझसे तो 15 मिनट भी अकेले नहीं रहा जाता। मैं तुरंत अपना फोन या टैबलेट देखने लगती हूँ या फिर टीवी चला लेती हूँ।”

मगर सच तो यह है कि जब हम अकेले होते हैं, तो जो बातें हमने पढ़ी थीं, उनके बारे में गहराई से सोच पाते हैं और उन्हें अच्छी तरह समझ पाते हैं। यह बात न सिर्फ नौजवानों में, बल्कि बड़ों में भी देखी गयी है।

ज़रा सोचिए: जब आप अकेले होते हैं, तो क्या आप उन बातों के बारे में सोचते हैं जो आपने पढ़ी थीं?​—1 तीमुथियुस 4:15.

इसे आज़माइए

सोचिए कि आप फोन का कैसे इस्तेमाल करते हैं

आप फोन की मदद से नयी बातें कैसे सीख सकते हैं? जब आप पढ़ रहे हों, तो फोन की वजह से आपका ध्यान कैसे भटक सकता है?

पवित्र शास्त्र की सलाह: “जो बुद्धि तुझे फायदा पहुँचाती है उसे सँभालकर रखना और अपनी सोचने-परखने की शक्‍ति गँवा न देना।”​—नीतिवचन 3:21.

खुद से पूछिए . . .

  • जब मैं फोन या कंप्यूटर पर कोई बड़ा लेख पढ़ता हूँ, तो क्या मुझे ध्यान लगाकर पढ़ना मुश्‍किल लगता है? अगर हाँ, तो अकसर किस बात से मेरा ध्यान भटक जाता है?

  • मैं ऐसा क्या कर सकता हूँ जिससे मेरा ध्यान न भटके?

सुझाव: शुरू में थोड़ा-थोड़ा पढ़िए, फिर धीरे-धीरे ज़्यादा पढ़ने की कोशिश कीजिए। बोल-बोलकर पढ़िए, पर धीमी आवाज़ में ताकि आपका ध्यान न भटके।

  • मैं ऐसा क्या कर सकता हूँ ताकि जो बातें मैंने पढ़ी हैं, उनके बारे में सोचने के लिए मेरे पास वक्‍त हो?

सुझाव: कुछ पढ़ने के बाद 5-10 मिनट के लिए सोचिए कि आपने उससे क्या सीखा।

  • मैं अकसर कब एक-साथ बहुत सारे काम करने की कोशिश करता हूँ?

  • मैं ऐसा क्या कर सकता हूँ कि मैं एक वक्‍त पर एक ही काम पर ध्यान लगाऊँ?

सुझाव: जब आप पढ़ने बैठें, तो आस-पास ऐसी कोई चीज़ मत रखिए जिससे आपका ध्यान भटक जाए।

पवित्र शास्त्र की सलाह: “बुद्धि हासिल कर, समझ हासिल कर।”​—नीतिवचन 4:5.

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें