बढ़ाएँ प्रचार करने का हुनर | प्रचार काम से और ज़्यादा खुशी पाइए
अपने बाइबल विद्यार्थियों को सभाओं में जाने का बढ़ावा दीजिए
मंडली की सभाएँ, शुद्ध उपासना का एक ज़रूरी हिस्सा हैं। (भज 22:22) जो भी सभाओं में यहोवा की उपासना करने आता है, उसे खुशी और आशीषें मिलती हैं। (भज 65:4) जब बाइबल विद्यार्थी सभाओं में लगातार आते हैं, तो वे तेज़ी से तरक्की करने लगते हैं।
आप ऐसा क्या कर सकते हैं, ताकि आपका विद्यार्थी सभाओं में आने लगे? उसे सभाओं के लिए बुलाते रहिए। राज-घरों में क्या होता है? वीडियो दिखाइए। सभाओं में आने के फायदे बताइए। (खुशी पाठ 10) आप उसे पिछली सभा से सीखी कोई बात बता सकते हैं या फिर आनेवाली सभा की कुछ बातें बता सकते हैं। विद्यार्थी को सभा में पढ़े जानेवाले प्रकाशन दीजिए या JW लाइब्रेरी में “सभाएँ” भाग दिखाइए। आप उसे अपने साथ राज-घर भी ले जा सकते हैं। विद्यार्थी को पहली बार सभा में लाने के लिए आप जो भी मेहनत करेंगे, वह बेकार नहीं जाएगी।—1कुर 14:24, 25.
अपने बाइबल विद्यार्थियों को सभाओं में जाने का बढ़ावा दीजिए वीडियो देखिए। फिर सवालों के जवाब दीजिए।
नीता ने किस मौके का फायदा उठाकर ग्रेस को सभा के लिए बुलाया?
जब हमारा विद्यार्थी सभाओं में आने लगता है, तो हमें खुशी क्यों होती है?
“परमेश्वर सचमुच तुम्हारे बीच है”
जब ग्रेस पहली बार सभा में आयी, तो उसे कैसा लगा?