-
इब्रानियों 6:4-6पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
4 जो लोग एक बार ज्ञान की रौशनी पा चुके हैं+ और जिन्होंने स्वर्ग से मिलनेवाले मुफ्त वरदान का स्वाद चखा है और जो पवित्र शक्ति के भागीदार बन चुके हैं 5 और जिन्होंने परमेश्वर के बढ़िया वचन का और आनेवाले ज़माने* की शक्तिशाली चीज़ों का स्वाद लिया है 6 मगर अब गिर गए हैं और दूर जा चुके हैं,+ उन्हें पश्चाताप करने के लिए वापस लाना नामुमकिन है। क्योंकि वे खुद परमेश्वर के बेटे को एक बार फिर काठ पर ठोंक देते हैं और सबके सामने उसे शर्मिंदा करते हैं।+
-