दूसरों के साथ आत्मिक धन बाँटो
विश्वासयोग्य मूसा जैसे, यहोवा के आधुनिक-दिन के गवाहों जानते हैं कि मूल्य में इस संसार के भौतिक धन की तुलना आत्मिक धन के साथ नहीं की जा सकती। (इब्रा. ११:२६) पैसा मकानों, गाड़ियों और अन्य पदार्थों को खरीद सकता हैं, परन्तु वह जीवन, मन की शान्ति, अथवा यहोवा परमेश्वर के प्रशंसा और आर्शीवाद को नहीं खरीद सकता।
२ ज्ञान और परमेश्वर के वचन और हेतु के समझ सच्चे आत्मिक धन हैं। (कुलु. २:३) यह अनोखा धन भविष्य के लिए एक ठोस आशा के साथ-साथ अब असली आनन्द दे सकता हैं। हम कितने कृपापात्री हैं कि हमने ऐसा आत्मिक धन प्राप्त किया हैं!
दूसरों को कैसे धनी बनाना
३ द वॉचटावर से उनका परिचय कराने से हम कई अन्य लोगों को आत्मिक रीति से धनी बनाने में मदद कर सकते हैं, क्योंकि वह उन्हें परमेश्वरीय बुद्धि के ‘छिपे धन’ की ओर ले जा सकता हैं। (नीति. २:४) जून के दौरान, हम हर उपयुक्त अवसर पर वॉचटावर अभिदान का भेंट करेंगे। यदि हम याद रखें कि कैसे द वॉचटावर ने हमारे जीवन को समृद्ध किया हैं, हम पीछे नहीं हटेंगे परन्तु जितने लोगों से हो सके उतनों से उसे भेंट करने के तरीकों की खोज करेंगे। (नीति. ३:२७) जहाँ व्यक्तिगत पत्रिकाओं और ब्रोश्यरों प्रदान होते हैं उन पताओं को इस हेतु से लिखें, कि वापस जाकर आप अपने क्रम स्थापित करके नियमित रीति से पत्रिकाओं देते रह सके।
४ आत्मिक अर्थ में, हम भजन संहिता ११२ में परमेश्वर के भय माननेवाला पुरूष जैसे कैसे बन सकते हैं जिन्होंने अपने बहुमूल्य वस्तुओं को दूर दूर तक बाँटा? (भजन ११२:१, ३, ९) हमें भेंड़-समान लोगों की खोज करना और उन्हें अपने आत्मिक ज़रूरतों को पूर्ण करने के लिए मदद करना आवश्यक हैं। (मत्ती ५:३) इस के लिए यह आवश्यक पड़ जाता हैं कि हम औपचारिक और अनौपचारिक रीति से गवाही देने के हर अवसर का लाभ उठायें।
५ कुछेक क्षेत्रों में, संध्या-गवाही बहुत उत्पादनकारी सिद्ध हुआ हैं क्योंकि उस समय अधिक लोगों को घर में पाना सम्भव हैं। क्या आपने कलीसिया के पुस्तक अध्ययन से पहेले लगभग एक घंटे के लिए अथवा सप्ताह के दौरान किसी अन्य शाम को घर-घर के कार्य करने का प्रयत्न किया हैं? आप ऐसा करने के लिए निश्चित प्रबन्ध क्यों नहीं कर लेते? यह शायद आप के लिए बहुत ही फलदायक साबीत होगा।
६ क्या अपने कार्यस्थान में गवाही देने के लिए आप उपयुक्त समय निकाल सकते हैं? एक बहिन ने अपने मेज़ पर अनेक पत्रिकाओं रखा, जिससेकी सहकर्मियों आते जाते उन्हें देख सके। सुबह के बीतने से पहले, सारे पत्रिकाओं प्रदान हो गये। काफी मात्रा में उनके सहकर्मियों ने असली दिलचस्पी दिखाई और वह १८ अभिदान प्राप्त कर सकी।
७ यहोवा की संस्था और बाइबल के हामरे अध्ययन के द्वारा जो हमने ज्ञान और समझ के आत्मिक धन को प्राप्त किया हैं उसके साथ चान्दी, सोना और अन्य सारे भौतिक धनों की तुलना नहीं की जा सकती हैं। असली आनन्द, मनभाऊ मार्ग, शान्ति, “दीर्घायु—अनन्त जीवन भी—उन लोगों के लिए सम्भव बन जाते हैं जो आत्मिक धन की खोज करते हैं। (नीति. ३:१३-१८) दूसरों के साथ हमारे आत्मिक धन को बाँटने से, हमे जो प्राप्त हुआ हैं उसके लिए हम अपना मूल्यांकन दिखाते हैं और हम यहोवा से निरंतर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।—नीति. १९:१७.