प्रश्न पेटी
● सर्किट ओवरसियर के भेंट के सप्ताह के दौरान जिस खास सभा में कलीसिया पुस्तक अध्ययन शामिल हैं उसमें किस कार्यक्रम का मानना चाहिए?
सर्किट ओवरसियर के भेंट के दौरान व्यवस्थाएं बनाई जाती हैं जिस से सारी कलीसिया राज्य गृह में एकत्र हो सके, एक खास सभा के लिए जिसमें कलीसिया पुस्तक अध्ययन, शास्त्रीय और संस्था के बारे में सूचनाओं पर एक वार्तालाप, जिसका शीर्षक हैं “जो बातें अपने सीखी हैं उसमें बने रहो,” और सर्किट ओवरसियर द्वारा एक सेवा भाषण शामिल हैं। हो सके तो यह सभा गुरुवार अथवा शुक्रवार की शाम को आयोजित होती हैं।
सभा गीत और प्रार्थना से आरम्भ होती हैं, और फिर प्राचीनों में से एक ४५-मिनट का कलीसिया पुस्तक अध्ययन का संचालन करते हैं। प्रयास किया जाना चाहिये जिस से उस सप्ताह के लिए सम्पूर्ण नियुक्त अंश पूरा हो, सारे परिच्छेदों को पढ़ाते हुए, जैसे नियमित साप्ताहिक अध्ययन में प्रथागत किया जाता हैं। कलीसिया पुस्तक अध्ययन के बाद एक अन्य राज्य गीत गाया जाता है। फिर सर्किट ओवरसियर ३० मिनट तक उस भाग, “जो बातें आपने सीखी हैं उसमें बने रहो” का संचालन करेंगे। उसके बाद वे ३० मिनट का सेवा भाषण देते हैं, जिसे उस कलीसिया की, जहाँ वे सेवार्थ आएं हैं, आवश्यकताओं के लिए खास अनुकूल बनाया गया हैं। सेवा भाषण में वे उचित प्रशंसा और सलाह देंगे जिसे कलीसिया को उकसाने के लिए और भाईयों को राज्य सेवा में दृढ़ रहने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए तैयार किया गया हैं।
सभा का अन्त गीत और प्रार्थना से होता है। जितने गीत प्रयोग होते हैं उन्हें सर्किट ओवरसियर चुनते हैं। पूर्ण कार्यक्रम को, गीतों और प्रार्थनाओं सहित, दो घंटे से आगे नहीं बढ़ना चाहिये।
सम्पूर्ण कलीसिया और उन व्यक्तिगत प्रकाशकों, जो यहोवा की संस्था का इस उत्तम प्रबन्ध में उपस्थित होते हैं और भाग लेते हैं, उनके आनन्द और लाभ के लिए सर्किट ओवरसियर की भेंट को एक खास बात बनाने में १९७७ में आरम्भ की गई इस व्यवस्था ने काफी भाग निभाया है।