मनुष्यों को अँधकार से ज्योति की ओर फिराना
आध्यात्मिक अँधकार इस पृथ्वी पर छा गया है। (यशा. ६०:२) मनुष्यजाति के पाप में पतित होने के समय से अब तक, “इस संसार के ईश्वर,” शैतान ने लोगों को आध्यात्मिक अँधकार में रखा है, और उसका परिणाम नैतिक पतन रहा है।—२ कुरि. ४:४.
२ अब जब कि हमें सच्चाई के ज्ञान का प्रकाश मिला है, क्या लोगों के लिए हम दया महसूस करते हैं, जैसे यीशु ने महसूस किया? (मत्ती ९:३६) अगर करते हैं, तो हम उस नियत काम का महत्त्व समझेंगे, जो उसने प्रेरित पौलुस को ‘लोगों की आँखें खोलने और उन्हें अँधकार से ज्योति की ओर, और शैतान के अधिकार से परमेश्वर की ओर फिराने’ के लिए दिया।—प्रेरितों के काम २६:१६-१८.
मनों और हृदयों को प्रबुद्ध करें
३ चूँकि शैतान अपने शिकारों के मन को अँधा करता है और उनके हृदय की संवेदनशीलता कम करता है, हम उनकी मदद करने के लिए क्या कर सकते हैं? हमें परमेश्वर के वचन के साथ उनके मन और हृदय तक पहुँचने की ज़रूरत है। पौलुस ने प्रार्थना की कि इफिसियों के मन की आँखें ज्योतिर्मय कर दी जाएँ। (इफि. १:१७, १८) हृदय तक पहुँचने के लिए परमेश्वर के वचन से ज़्यादा प्रभावशाली कुछ भी नहीं। (इब्रा. ४:१२) यह जानकर हमें दूसरों से बात करते वक़्त बाइबल का प्रयोग करने में कुशलता विकसित करने के लिए प्रेरित होना चाहिए।
४ निम्नलिखित प्रश्नों के आपके उत्तर शायद आपको सेवकाई में कुशलतापूर्ण बनने की मदद करेंगे। क्या आप क्षेत्र सेवा के लिए अच्छी तरह से तैयारी करते हैं? गृहस्थों की दिलचस्पी आकर्षित करनेवाली बातचीत छेड़ने की बातों से खुद को वाक़िफ़ कराने के लिए क्या आप अभ्यास सत्र रखते हैं? क्या आप चालू वार्तालाप का विषय सीखने का विशेष प्रयास करके उसे इस्तेमाल करने की कोशिश करते हैं? क्या आप घर-घर के कार्य में शास्त्रों पर प्रत्ययकारिता से तर्क करने की कोशिश करते हैं?—प्रेरितों के काम १७:२.
द वॉचटावर एक सहायक
५ द वॉचटावर ने लाखों लोगों को अँधकार से ज्योति की ओर फिरने की मदद की है। यह हमें दिखाती है कि हम किस तरह बाइबल के नैतिक सिद्धान्तों पर अमल कर सकते हैं, हमारे समय में उसकी भविष्यवाणियों को समझ सकते हैं, और यहोवा को पसन्द हो, ऐसे रास्ते पर चलने के लिए सच्चे और झूठे धर्म के बीच भेद कर सकते हैं।
६ द वॉचटावर में जिस बाइबल सच्चाई का समर्थन होता है, उस से क्या उत्पन्न हुआ है? परमेश्वर और उनके पुत्र के यथार्थ ज्ञान के ज़रिए हर क़िस्म के मनुष्यों को उद्धार पाने की सहायता दी जा रही है। (यूहन्ना १७:३; १ तीमु. २:४) एक पाठक ने लिखा: ‘मैं द वॉचटावर के लिए कितना आभारी हूँ! इन लेखों से सब को वह काल और समय स्पष्ट रूप से समझने की मदद होनी चाहिए, जिन में हम जी रहे हैं। द वॉचटावर की तैयारी में, जो कि सचमुच ही आध्यात्मिक अन्न है, जो सविस्तृत गवेषणा, अभ्यास और परिश्रम जाता है, उसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद।’
विवेक-बुद्धि इस्तेमाल करें
७ वॉचटावर अभिदान पेश करने के इस दूसरे महीने के दौरान, हमें मनुष्यों को अँधकार से ज्योति की ओर फिराने के मौक़ों को ढूँढ़ निकालने की ज़रूरत है। घर-घर जाकर हम जिन लोगों से भेंट करते हैं, उनके साथ किए बाइबल बातचीतों से हमें ऐसा करने की मदद मिलती है। हम जनता को राज्य के संदेश में एक असली दिलचस्पी विकसित करने की मदद करना चाहते हैं। ऐसा करने का एक उत्तम तरीक़ा एक वर्ष के लिए द वॉचटावर का अभिदान प्रस्तुत करना है। अगर एक व्यक्ति अभिदान नहीं लेता, पर हमारी पत्रिकाओं की प्रतियाँ स्वीकार करता है, तो उस व्यक्ति को अपने पत्रिका मार्ग में शामिल करने की कोशिश करें। कुछ समय बाद वे शायद पत्रिकाओं का अभिदान द्वारा नियमित रूप से उनके घर आने के मूल्य की क़दर करेंगे। और जहाँ अभिदान लिए गए हों, वहाँ वापसी की भेंट करने तथा, जब इनके ख़त्म होने का समय आए, तब पुनरारंभ हासिल करने के लिए एक अच्छी रिकार्ड रखें।
८ जैसे जैसे हम घर-घर जाते हैं, रास्ते पर प्रचार करते हैं, या सहकर्मियों, सहपाठियों और रिश्तेदारों को अनौपचारिक रूप से प्रचार करते हैं, हम उस सच्चाई को फैलाने में हिस्सा लेते हैं, जो मनुष्यों को मुक़्त कर सकती है। (यूहन्ना ८:३२) द वॉचटावर एक विशेष साधन है जो, उन्हें अँधकार से ज्योति की ओर फिराते हुए, स्वतंत्रता पाने और अनन्त जीवन की आशा की पूर्ति पाने की मदद कर सकती है।