परमेश्वर के नाम की स्तुति पूर्ण रूप से करें
हम यहोवा के अनेक आशीर्वादों के कारण कितने आनन्दित होते हैं! भारत में इस सेवा वर्ष के दौरान प्रचारकों, पायनियरों, और गृह बाइबल अध्ययनों में नए शिखर प्राप्त हुए हैं। और २८,८६६ लोगों की स्मरण समारोह उपस्थिति भी उत्तम थी। हज़ारों प्रचारक विविध देशों में आयोजित किए गए ख़ास सम्मेलनों में उपस्थित रहे हैं, और हम सब ने हमारे उत्तम सर्किट और ख़ास सभा दिन कार्यक्रमों में दिए गए प्रचुर आध्यात्मिक भोजन से फ़ायदा हासिल किया है। हम ने और भी कई आशिष हासिल किए हैं।
२ यहोवा हमारे लिए जो कुछ भी करते हैं, उसके लिए हम अपनी क़दरदानी किस तरह दर्शा सकते हैं? परमेश्वर के नाम की स्तुति पूर्ण रूप से करने के द्वारा हम ऐसा कर सकते हैं।—भजन १४५:२१.
परमेश्वर के नाम की स्तुति करते रहें
३ हम सितम्बर के दौरान यहोवा के नाम की स्तुति पूर्ण रूप से किस तरह कर सकते हैं? हम पत्रिका के माप वाले ब्रोशरों को पेश करते रहेंगे। अध्यवसाय से तैयारी करके और क्षेत्र सेवकाई में विविध ब्रोशरों को साथ लेकर, हम यहोवा की स्तुति करने के लिए तैयार होंगे और संभवतः हम दूसरों को भी उनकी स्तुति करने के लिए सीखने की मदद कर सकेंगे।
४ नया वार्तालाप का विषय है “एक नयी दुनिया—किस के ज़रिए?” हम रीज़निंग पुस्तक के पृष्ठ ९-१५ पर दी गयी जानकारी पर आधारित उपयुक्त प्रस्तावनाएँ तैयार कर सकते हैं। विश्व नेता दुनिया को बेहतर बनाने की मौजूदा आशाओं के बारे में क्या कह रहे हैं, इस विषय पर कुछेक गृहस्थ आपके साथ खुशी से बातचीत करेंगे। हालाँकि अधिकांश लोग शान्तिमय परिस्थितियों के लिए तरसते हैं, यिर्मयाह १०:२३ दिखाता है कि मनुष्य खुद अपनी समस्याओं को हल नहीं कर सकता। यह जानकर आश्वासन मिलता है कि आज के विश्व परिस्थितियों को सुधारने के विषय में परमेश्वर का वादा विफल नहीं होगा। यह वादा २ पतरस ३:१३ में पाया जाता है। फिर एक उपयुक्त ब्रोशर पेश करें।
अच्छी तरह तैयारी करें
५ अगर हम दूसरों को सिखाने में प्रभावकारी होना है तो तैयारी अत्यावश्यक है। क्यों ने आप अपने परिवार के दूसरे सदस्यों के साथ, उस व्यक्ति के साथ जिसने आपको सच्चाई सिखायी, या आपके पुस्तक अध्ययन समूह में से किसी के साथ तैयारी करें? आपकी प्रस्तुति का रिहर्सल करने के द्वारा, आपका आत्म-विश्वास बढ़ेगा और जब आप क्षेत्र के लोगों के साथ बातचीत करेंगे तब आप अपना वैयक्तिक दृढ़ विश्वास दर्शाएँगे।
६ हमारी प्रस्तुतीकरणों से लोगों में हमारी दिलचस्पी दर्शायी जानी चाहिए। निराश और निरुत्साहित लोगों को आशा देने के लिए एक नयी दुनिया के बारे में बाइबल के वादे पर बल दें। जब कोई गृहस्थ एक ब्रोशर स्वीकार करता है, आप हमारा बाइबल अध्ययन कार्यक्रम प्रदर्शित कर सकते हैं। या आप निश्चय कर सकते हैं कि यह पुनःभेंट में ज़्यादा उपयुक्त होगा।
७ सेवा वर्ष के समाप्त होने के साथ-साथ, यहोवा की ओर से इतने सारे आशिषों के प्रापक होने से कितना हर्ष मिलता है! जैसे हम नया सेवा वर्ष आरंभ करते हैं हम यहोवा के नाम की स्तुति पूर्ण रूप से करें, चूँकि हम उत्सुकता से यहोवा की नयी दुनिया में उनकी सेवा करने की आशा करते हैं।