दिसम्बर के लिए सेवा सभाएँ
दिसम्बर ९ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह
गीत १८० (१००)
१० मि: स्थानीय घोषणाएँ और हमारी राज्य सेवा में से चुनी हुई घोषणाएँ। चालू पत्रिकाओं में कुछ लेखों को विशिष्ट करें जिन्हें इस शनिवार के पत्रिका-कार्य में इस्तेमाल किया जा सके।
२० मि: “सत्य के वचन को कौशलपूर्वक काम में लाएँ।” इस लेख पर विचार-विमर्श सवाल-जवाब द्वारा पूरा करें। घर-घर की सेवकाई में बाइबल का उपयोग करने की ज़रूरत को विशिष्ट करें। परिच्छेद ५ पर विचार करने के बाद, सुझायी गयी प्रस्तुति को प्रदर्शित करें। और वार्तालाप के विषय के साथ बाइबल को किस तरह पेश करें, इसे भी संक्षेप में प्रदर्शित करें। यह बता दें कि कभी-कभी प्रचारक ऐसे लोगों को सिर्फ़ गॉडस् वर्ड किताब ही पेश करना चाहेंगे, जो प्रत्यक्ष रूप से एक और बाइबल लेना नहीं चाहेंगे।
१५ मि: “न्यू वर्ल्ड ट्रांस्लेशन—विद्वत्तापूर्ण और ईमानदार।” मार्च १, १९९१, के वॉचटावर में प्रकाशित लेख पर विचार-विमर्श। ऐसी बातों को विशिष्ट करें जो सेवा में बाइबल पेश करने में उपयोगी हो सकती हैं। (प्रान्तीय भाषाएँ: “अन्तर्दृष्टि जो यहोवा ने दी है।” अगस्त १, १९९० का प्रहरीदुर्ग।)
गीत २३ (४०) और अन्तिम प्रार्थना।
दिसम्बर १६ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह
गीत १६१ (७०)
८ मि: स्थानीय घोषणाएँ। जनवरी के दौरान सहायक पायनियर कार्य करना प्रोत्साहित करें।
२२ मि: “सुसमाचार की भेंट—गृह बाइबल अध्ययन का प्रस्ताव रखते हुए।” सवाल-जवाब द्वारा पूरा करें। पेश की गयी बाइबल में जिस व्यक्ति ने दिलचस्पी व्यक्त की है, उसके साथ एक बाइबल अध्ययन किस तरह शुरू किया जाए, यह एक अनुभवी प्रचारक द्वारा प्रदर्शित करवाएँ। चाहे साहित्य दिया गया हो या नहीं, जो भी दिलचस्पी दिखायी गयी हो, उस को विकसित करने के लिए भाइयों को प्रोत्साहित करें।
१५ मि: स्थानीय आवश्यकताएँ या “राज्य उद्घोषकों की रिपोर्ट।” भाषण। प्रहरीदुर्ग के इस लेख में दिए गए अनुभवों को इस्तेमाल करें, और दिखाएँ कि किस तरह लोगों की ज़िन्दगी में बाइबल शक्तिशाली रूप से असर कर रही है। अप्रैल १, १९९१, और अगस्त १, १९९१, के अंकों में दिए गए रिपोर्टों को सम्मिलित कर सकते हैं।
गीत १६७ (१०७) और अन्तिम प्रार्थना।
दिसम्बर २३ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह
गीत ९६ (१३)
१० मि: स्थानीय घोषणाएँ, लेखा रिपोर्ट, और सोसाइटी द्वारा की गयी दान स्वीकृति। दान देने में उनकी हिस्सेदारी के लिए भाइयों की प्रशंसा करें। दिसम्बर २५ के रोज़ सेवा प्रबन्धों की घोषणा करें।
२० मि: “मण्डली की पुस्तक अध्ययन व्यवस्था—भाग ५” सर्विस ओवरसियर के द्वारा संचालित सवाल-जवाब से किया गया विचार-विमर्श। टिप्पणी करने के लिए कहें कि इस प्रबन्ध से किस तरह कुछ लोगों का फ़ायदा हुआ है, या फिर ऐसे एक या दो व्यक्तियों की मुलाक़ात लें, जिन्होंने सर्विस ओवरसियर की मुलाक़ात से मदद प्राप्त की है।
१५ मि: “गृह बाइबल अध्ययनों के लिए तैयारी करना और उन्हें संचालित करना।” एक प्राचीन को यह लेख सवाल-जवाब से पूरा करना चाहिए।
गीत ७५ (५८) और अन्तिम प्रार्थना
दिसम्बर ३० से आरम्भ होनेवाला सप्ताह
गीत १०५ (४६)
१० मि: स्थानीय घोषणाएँ। ईश्वरशासित समाचार। इस सप्ताहान्त को क्षेत्र सेवा में हिस्सा लेने के लिए सभी लोगों को प्रोत्साहित करें।
२० मि: “क्षेत्र सेवा में तन-मन से कार्य करें—भाग ५।” इस श्रृंखला के आख़री लेख को सवाल और जवाब द्वारा पूरा करें। दिए गए सुझावों को अमल में लाने के लिए हर एक व्यक्ति को स्नेहपूर्वक प्रोत्साहन दें। वक़्त की पाबंदी के मुताबिक़, ऐसे किसी उत्साही प्रचारक या पायनियर की मुलाक़ात सम्मिलित करें, जो सेवकाई में पूरा हिस्सा लेने से उत्पन्न, उन निजी फ़ायदों के बारे में बता सकता है, जिनका उसने आनन्द लिया है।
१५ मि: लिव फॉरेवर पुस्तक पेश करना: बेशक घर-घर की सेवकाई प्रधान तरीक़ा है जिसके द्वारा हम लिव फॉरेवर पुस्तक पेश करेंगे। क्या आप इस कार्य में हिस्सा लेने के लिए जनवरी के दौरान ज़्यादा वक़्त नियत कर सकते हैं? लिव फॉरेवर पुस्तक देने में हमारी सफ़लता काफ़ी हद तक चालू वार्तालाप के विषय को इस्तेमाल करने और उसे इस पुस्तक के साथ जोड़ने में हमारी प्रभावकारिता से निर्धारित होगी। क्या इस सम्बन्ध में सुधरने के लिए आप कुछ कर सकते हैं? कुछ लोग परिवार में प्रैक्टिस सेशन् (अभ्यास सत्र) रख सकेंगे। क्षेत्र सेवा की सभाएँ संचालित करनेवाले व्यक्ति सहायता करने के लिए क्या कर सकते हैं? रोमियों १२:८ में ऐसे लोगों को “उत्साह से” अगुआई करने के लिए प्रोत्साहन दिया गया है। शायद आपके क्षेत्र में रहनेवाले अधिकांश लोग हिन्दू हैं। क्यों न आप अध्याय १ इस्तेमाल करें, “सर्वदा जीवित रहना केवल एक स्वप्न नहीं”? पहले तीन परिच्छेदों में पर्याप्त जानकारी दी गयी है जिस से परमेश्वर की प्रतिज्ञात शांतिमय नयी दुनिया में जीने की दिलचस्पी जगा दी जाएगी। पृष्ठ ८ और ९ पर दी गयी तस्वीरों की तुलना पृष्ठ ११ या १२ और १३ पर दी गयी तस्वीरों से की जा सकती है, जिनका दृश्य आकर्षण बहुत ही बढ़िया है और जिन्हें एक उत्तम शिक्षा सहायक के तौर से इस्तेमाल किया जा सकता है। चूँकि हमारे पास बाइबल अध्ययन के लिए दुनिया का एक सबसे बढ़िया मदद-रूपी प्रकाशन, ११० से ज़्यादा भाषाओं में है, आइए हम इसे जनवरी के दौरान सेवकाई में उत्साह से पेश करें।
गीत २०५ (११८) और अन्तिम प्रार्थना