यहोवा के कामों का प्रचार करो
“सब जातियों में उसके बड़े कामों का प्रचार करो। और कहो कि उसका नाम महान है। . . . क्योंकि उस ने प्रतापमय काम किए हैं।” (यशायाह १२:४, ५) इस प्रबोधन के तरफ आपकी प्रतिक्रिया कैसी है? जब हम हमारे साथ यहोवा के काम उनके लोग और व्यक्ति होने के नाते चिन्तन करते हैं, तो क्या हमारा दिल दूसरों को कहने के लिए प्रेरित नहीं होता? कई ७३ साल पहले, यहोवा ने अपने लोगों को बाबूल की क़ैद से आज़ाद किया था। १९१९ से सच्ची उपासना दृढ़ किया गया है और अब पृथ्वी के सभी भागों में फैली हुई है। जिस हद तक यहोवा ने इन चीज़ों को किया है, हमारी प्रत्याशाओं के पार है। एक व्यक्ति होने के नाते, कितनी गहराई से आप परमेश्वर की मार्गदर्शन, रक्षा, और आशिष की क़दर करते हैं? उनके कामों का प्रचार करने और उनके नाम को महान करने में क्या आप अधिक कर सकते हैं?
२ स्मारक समय एक दैविक कार्य का याद दिलाता है जिस के लिए हम सदा एहसानमन्द होंगे। अप्रैल महीने में सहायक पायनियर सेवा करने से यहोवा को हमारा कृतज्ञता और क़दरदानी दिखाने का ख़ास तौर से उपयुक्त वक़्त है। सर्किट अध्यक्ष की भेंट के दौरान सहायक पायनियर सेवा करने से, हमें सेवकाई में उनकी मदद और प्रोत्साहन से लाभ होगा।
३ अक़सर, प्रबंधों का अच्छा नतीजा निकलता है जब प्रचारकों के दल सहायक पायनियर बनने के लिए नाम लिखाते हैं। एक अच्छा तालिका को तैयार किया जा सकता है ताकि सब हरेक के साथ काम कर सकें, और बहनें जिनके छोटे बच्चें हैं एक दूसरे को सहायता कर सकते हैं। अच्छी योजना के साथ, बहुतों ने यह जान लिया है कि ६०-घंटों का आवश्यकता पूरा करना इतना मुश्क़िल नहीं है। इसका अर्थ है कि सेवकाई में हर दिन सिर्फ़ २ घण्टे या हफ़्ते में औसतन १५ घण्टे व्यतीत करना है। कुछ सहायक पायनियर अपने नौकरी के पहले या बाद में एक या दो घण्टे प्रचार करते हैं और सप्ताहांतों पर सेवा के लिए लंबा अवधि रखते हैं।
४ अगर आप सहायक पायनियर बनने में असमर्थ हैं, आप अपनी क्षेत्र सेवा कार्य बढ़ा सकते हैं। और परिवहन में सहायता या पायनियर सेवा करनेवालों के साथ काम करने से, आप उन के लिए प्रोत्साहन बनते हैं। यहोवा के नाम और काम का प्रचार करने में हम जो कुछ भी करें, हमारे क़दरदान परमेश्वर द्वारा यह अलक्षित नहीं होगा।—मत्ती ३:१६.