वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 11/92 पेज 2
  • नवम्बर के लिए सेवा सभाएँ

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • नवम्बर के लिए सेवा सभाएँ
  • हमारी राज-सेवा—1992
  • उपशीर्षक
  • नवम्बर ९ से आरंभ होनेवाला सप्ताह
  • नवम्बर १६ से आरंभ होनेवाला सप्ताह
  • नवम्बर २३ से आरंभ होनेवाला सप्ताह
  • नवम्बर ३० से आरंभ होनेवाला सप्ताह
हमारी राज-सेवा—1992
km 11/92 पेज 2

नवम्बर के लिए सेवा सभाएँ

नवम्बर ९ से आरंभ होनेवाला सप्ताह

गीत ९२ (५१)

१० मि: स्थानीय घोषणाएँ, हमारी राज्य सेवा में से चुनी हुई घोषणाएँ, और ईश्‍वरशासित समाचार की विशिष्टताएँ। सांप्रतिक पत्रिकाओं में से उल्लेखनीय लेखों पर पुनर्विचार करें; शास्त्र आधारित बातचीत के बाद इन्हें कैसे पेश किया जा सकता है यह दिखाने के लिए एक या दो संक्षिप्त निदर्शनों को प्रस्तुत करवाएँ। सभी को क्षेत्र सेवा में ज़्यादा हिस्सा लेने के लिए नवम्बर महीने के सुहावने मौसम का पूरा फ़ायदा लेने का प्रोत्साहन दें।

१५ मि: “पत्रिकाओं का अच्छा उपयोग करें।” सवाल और जवाब। परिच्छेद ६ पर विचार करते समय, एक पत्रिका मार्ग आरंभ करने के लिए सुझाव दें: सरल, सीधा प्रस्ताव इस्तेमाल करें; अच्छा घर-घर रेकार्ड रखें; आनेवाले लेखों का ज़िक्र करके भावी अंकों में दिलचस्पी बढ़ाएँ; लेखों द्वारा जवाब दिए गए सवाल पूछें; निश्‍चित रूप से हर दो हफ़्ते बाद लौटें।—8/84 km पृष्ठ ८.

२० मि: “हमारी समस्याएँ ब्रोशर का पूरी तरह उपयोग करना।” प्राचीन द्वारा अगस्त हमारी राज्य सेवा के पृष्ठ ४ के “हमारी समस्याएँ ब्रोशर से अध्ययन आरंभ करना” लेख पर आधारित भाषण। दिखाएँ कि कैसे सफल पुनःभेंट और बाइबल अध्ययन आरंभ करने के लिए बुनियाद लगाए जा सकते हैं। परिच्छेद २ और ३ पर ग़ौर करने के बाद, संक्षिप्त निदर्शन प्रस्तुत करें यह दिखाते हुए कि कैसे इस ब्रोशर की मदद से गृहस्थ को बाइबल का अध्ययन करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकता है। उन व्यक्‍तियों को पुनःभेंट करना जिन्हें बाइबल का ज्ञान नहीं है, यह सेटिंग हो सकता है।

गीत ६३ (३२) और अन्तिम प्रार्थना.

नवम्बर १६ से आरंभ होनेवाला सप्ताह

गीत ७७ (४१)

१० मि: स्थानीय घोषणाएँ। मासिक लेखा रिपोर्ट पढ़ें; २ कुरिन्थियों ९:६, ७ के आधार पर सराहना दें। पहले से तैयार हुए प्रचारकों को नवम्बर के दौरान पत्रिकाएँ और अभिदान पेश करने में जो अनुभव हुए, उन्हें बताने का निमंत्रण दें।

१५ मि: “प्रेरित करनेवाली प्रस्तावना विकसित कीजिए।” नवम्बर महीने की पत्रिकाओं के विशेष लेखों को इस्तेमाल करते हुए प्रस्तुतीकरण कैसे तैयार करने हैं, इस बात पर विचार करनेवाला भाषण दें। सुझाए गए प्रस्तुतीकरण निदर्शित करने के लिए दो या तीन सक्षम प्रचारकों का प्रबन्ध करें; जवान प्रचारक द्वारा एक प्रस्तुतीकरण शामिल करें।

२० मि: “दिलचस्पी दिखानेवालों की परवाह करें।” दर्शकगण के साथ विचार-विमर्श करें। परिच्छेद २ पर ग़ौर करते समय, जुलाई १, १९८१, वॉचटावर, पृष्ठ ४-६, से चुने हुए मुद्दे बतलाएँ, यह व्यक्‍त करते हुए कि कैसे हम दूसरों की परवाह करने में यीशु का अनुकरण कर सकते हैं। ऐसी टिप्पणियों को शामिल करें कि कैसे घर-घर के रेकार्ड भरे जा सकते हैं और कैसे इसे दिलचस्पी दिखानेवाले व्यक्‍तियों को फिर से मिलने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। किसी एक सुझाव को संक्षिप्त रूप से निदर्शित करें। एक सक्षम प्रचारक द्वारा सुझाए गए ढंग को निदर्शित करने के बाद, उन कारणों पर दर्शकगण को टिप्पणी देने का आमंत्रण दें कि क्यों यह स्थानीय क्षेत्र में अध्ययन आरंभ करने के लिए प्रभावकारी तरीक़ा हो सकता है।

गीत ८८ (४२) और अन्तिम प्रार्थना.

नवम्बर २३ से आरंभ होनेवाला सप्ताह

गीत १६४ (७३)

५ मि: स्थानीय घोषणाएँ। दिसम्बर और जनवरी के दौरान, जब छुट्टियों की वजह से ज़्यादा समय उपलब्ध होता है, सभी को सहायक पायनियर कार्य करने की सम्भावना पर सोचने का प्रोत्साहन दें।

२० मि: “दिल से यहोवा की सेवा करने में बच्चों की मदद कीजिए।” दर्शकगण के साथ विचार-विमर्श। माता-पिता को आर्दश पेश करने और सेवकाई में अपने बच्चों को वैयक्‍तिक रूप से प्रशिक्षण देने की अपनी ज़िम्मेदारी पूरा करने की ज़रूरत पर ज़ोर दें। एक या दो माता-पिताओं को यह बतलाने के लिए बुलाएँ कि अच्छे परिणाम पाने के लिए उन्होंने क्या-क्या किया है। किसी माता या पिता से यह निदर्शित करवाएँ कि उसने किस तरह बच्चे को घर-घर की सेवकाई में इस्तेमाल करने के लिए एक बाइबल आधारित बातचीत तैयार करने की मदद की। एक युवक को किसी एक सुझाए गए विचार-विमर्श निदर्शित करवाने के द्वारा समाप्त करें।

१० मि: प्रश्‍न पेटी। दर्शकगण से विचार-विमर्श करें। इस बात पर ज़ोर दें कि क्यों यह बच्चों के लिए महत्त्वपूर्ण है कि बपतिस्मा-रहित प्रचारक के योग्य बनने हेतु अच्छे आचरण में उनकी नेकनामी और क्षेत्र सेवकाई में हिस्सा लेने के लिए सच्ची इच्छा हो।

१० मि: जवान प्रचारकों से अभिव्यक्‍तियाँ। पहले से तैयार हुए जवानों को व्याख्या करने के लिए बुलाएँ कि कैसे उन्होंने बपतिस्मा-रहित प्रचारक होने की योग्यताएँ पायीं और क्यों उन्हें क्षेत्र सेवा में मज़ा आता है और ज़्यादा हिस्सा लेना चाहते हैं। मुलाक़ात ली जानेवालों को ख़ुद अपनी सकारात्मक अभिव्यक्‍तियाँ बतानी चाहिए और ऐसे शब्दों को दोहराना नहीं चाहिए जो उन्हें रटने के लिए दिए गए हैं।

गीत २२१ (७८) और अन्तिम प्रार्थना.

नवम्बर ३० से आरंभ होनेवाला सप्ताह

गीत ४६ (२०)

५ मि: स्थानीय घोषणाएँ। संक्षिप्त रूप से बताएँ कि कैसे अभिदान फॉर्म के रिक्‍त स्थान भरे जाने चाहिए, और उस भाई या भाइयों का नाम बताएँ जिन्हें अभिदान स्वीकार करने के लिए नियुक्‍त किया गया है।

१५ मि: रीज़निंग किताब, पृष्ठ ५८-६४ पर आधारित “बाइबल” पर वार्ता। हमारे जीवन में बाइबल के सिद्धांतों को लागू करने से प्राप्त निजी लाभ को विशिष्ट करें।

१५ मि: दिसम्बर के दौरान वह सर्वश्रेष्ठ मनुष्य जो कभी जीवित रहा किताब पेश करना। वार्ता और निदर्शन। रीज़निंग किताब के पृष्ठ २०९ और २१० में ‘यीशु मसीह’ शीर्षक के अंतर्गत विषय पर पुनर्विचार करें। फिर निदर्शित करें कि कैसे इस विषय को प्रकाशन में गृहस्थ की दिलचस्पी जागृत करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

१० मि: “अपने बच्चों में मसीही व्यक्‍तित्व का निर्माण करना।” मई १, १९९२, प्रहरीदुर्ग, के पृष्ठ २३ के लेख पर प्राचीन द्वारा वार्ता। अगर मुमकिन हो, यह वार्ता देने के लिए एक ऐसे भाई को नियुक्‍त किया जाना चाहिए जिसे बच्चों को बड़ा करने में तजुरबा है, और जिसका परिवार अनुकरणीय है।

गीत १११ (१००) और अन्तिम प्रार्थना.

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें