प्रश्न पेटी
▪बपतिस्मा के लिए ख़ुद को प्रस्तुत करते वक़्त कौनसा पहनावा उपयुक्त माना जाएगा?
जबकि दुनिया के विभिन्न भागों में पहनावे के स्तर भिन्न हैं, सभी मसीहियों के लिए बाइबल की सलाह वही रहती है कि “संकोच और संयम के साथ” वस्त्र पहनें चाहे वे कहीं भी क्यों न रहें। (१ तीमु. २:९) बपतिस्मा के लिए कौनसा पहनावा उपयुक्त है इसपर विचार करते वक़्त इस सिद्धांत को लागू करना चाहिए।
जून १, १९८५, वॉचटावर, पृष्ठ ३०, बपतिस्मा लेनेवाले एक व्यक्ति के लिए यह सलाह देती है:“निःसंदेह ही जिस प्रकार का स्नान-वस्त्र उपयोग किया जाता है उसमें शालीनता प्रबल होनी चाहिए। यह आज महत्त्वपूर्ण है जब ऐसा प्रतीत होता है कि फ़ैशन डिज़ाइनकार लैंगिकता का प्रदर्शन और तक़रीबन पूर्ण वस्त्रहीनता प्राप्त करना चाहते हैं। एक और ध्यान रखने का तत्त्व यह है कि कुछ वस्त्र जब सूखे होते हैं तो शालीन लगते हैं परन्तु गीले होने पर ऐसे नहीं रहते। कोई भी बपतिस्मा लेनेवाला व्यक्ति बपतिस्मा जैसे गंभीर मौके पर विचलित करने अथवा ठोकर लगाने का कारण नहीं बनना चाहेगा।—फिलिप्पियों १:१०.”
इस सलाह के सामंजस्य में, अवसर के महत्त्व को ध्यान में रखते हुए, जो बपतिस्मा ले रहे हैं वे शालीन वस्त्र पहनना चाहेंगे। इस प्रकार, एक स्विमसूट जो अनुचित है अथवा जो गीले होने पर अविनीत रूप से शरीर से चिपक जाता है एक मसीही के लिए अनुपयुक्त है और इसे पहनना नहीं चाहिए। इसी तरह, बनाव-श्रृंगार में बेढंगा अथवा लापरवाह होना अनुपयुक्त होगा। इसके अतिरिक्त, सांसारिक कहावतों और व्यवसायिक नारों के टी-शर्टस् पहनना भी उचित नहीं होगा।
जब नियुक्त प्राचीन बपतिस्मा उम्मीदवार के साथ बपतिस्मा के सवालों का पुनर्विचार करते हैं, तब यह उचित पहनावा पहनने के महत्त्व पर चर्चा करने का उचित समय होगा। इस तरह अवसर की प्रतिष्ठा बनी रहेगी, और हम स्पष्टतापूर्वक संसार से भिन्न बने रहेगें।—यूहन्ना १५:१९ से तुलना कीजिए.