अच्छी तरह से साक्षी देने में आनंद लीजिए
हम सभी को ऐसे काम करने में मज़ा आता है जिन्हें हम अच्छी तरह से कर लेते हैं। मरकुस ७:३७ कहता है कि यीशु के बारे में भीड़ ने घोषित किया: “उस ने जो कुछ किया सब अच्छा किया है।” इसमें कोई अचरज नहीं कि यीशु यहोवा की इच्छा पूरी करने में आनंद पाता था! (भजन ४०:८ से तुलना कीजिए।) निम्नलिखित सुझावों पर विचार करने से, हम भी उसी तरह आनंद पाएँगे, जब हम ‘लोगों में प्रचार करने; और अच्छी तरह गवाही देने’ के यीशु के आदेश का पालन करते हैं। (प्रेरि. १०:४२) जनवरी में हम आधी क़ीमत की सूचिबद्ध कोई भी पुरानी १९२-पृष्ठवाली पुस्तकों को या विशेष-दर की पुस्तकों को पेश कर रहे हैं। जहाँ स्थानीय भाषा में ऐसी कोई भी पुस्तक उपलब्ध नहीं है, वहाँ हम २० रुपए प्रति पुस्तक पर ज्ञान या पारिवारिक सुख पुस्तकों को पेश करेंगे। हम इन प्रकाशनों का अच्छी तरह साक्षी देने में कैसे इस्तेमाल कर सकेंगे?
२ चूँकि लोग अकसर स्वास्थ्य संबंधी विषयों के बारे में चिंतित रहते हैं, आप शायद ऐसा कहें:
▪ “चिकित्सा के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण उपलब्धियाँ पाने के बावजूद, बीमारी की वज़ह से काफ़ी दुःख-तकलीफ़ है। आपके विचार में, ऐसा क्यों है? [जवाब के लिए रुकिए।] यीशु मसीह ने कहा कि मरियाँ अंतिम दिनों का एक पहलू होंगी। (लूका २१:११) फिर भी बाइबल एक ऐसे समय के बारे में भी वर्णन करती है जब बीमारियाँ बीती हुई बात होगी। [यशायाह ३३:२४ पढ़िए।] ग़ौर फ़रमाइए कि किस तरह यह पुस्तक उस मूलभूत बाइबल शिक्षण में आशा जगाती है।” पुस्तक से उपयुक्त टिप्पणियाँ कीजिए जिन्हें आप विशिष्ट कर रहे हैं और इसे पेश कीजिए।
३ दुकानवाले क्षेत्रों में अनौपचारिक साक्षी कार्य करते वक़्त, आप नमस्ते बोलने के बाद पूछ सकते हैं:
▪ “क्या आपको ऐसा लगता है कि चीज़ें इन दिनों इतनी महँगी हो रही हैं कि दो-वक़्त की रोटी कमाना भी कठिन हो गया है? [जवाब के लिए रुकिए।] क्या आप सोचते हैं कि एक ऐसा समय कभी आएगा जब सच्ची आर्थिक सुरक्षा होगी?” जवाब के लिए रुकिए। फिर जिस पुस्तक को आप पेश कर रहे हैं उसमें से कोई उपयुक्त शास्त्र उद्धरण दिखाइए। आगे ऐसा कहते हुए बात जारी रखिए: “यह पुस्तक दिखाती है कि कैसे परमेश्वर अपने राज्य के ज़रिए उन समस्याओं को सुलझाएगा जो आज जीवन को इतना दूभर बना देती हैं।” पुस्तक पेश कीजिए। आप कह सकते हैं कि आपको बातचीत से कितनी ख़ुशी हुई और फिर पूछिए: “क्या हम किसी दूसरे समय में एक बार फिर इसी बातचीत को आगे बढ़ा सकते हैं?” इस तरह आप उस व्यक्ति का टेलिफ़ोन नंबर या घर का पता ले सकते हैं।
४ आपको शायद “ज्ञान” पुस्तक का इस्तेमाल करते हुए विश्वव्यापी शांति के बारे में इस प्रस्तावना को आज़माने का मौक़ा मिले:
▪ “आपके विचार से विश्वव्यापी शांति हासिल करना इतना दुष्कर क्यों है? [जवाब के लिए रुकिए, फिर पृष्ठ १८८-९ पर दी गयी तसवीर दिखाइए।] यह तसवीर इसी क़िस्म के बाइबल के विभिन्न वर्णनों पर आधारित है। [यशायाह ६५:२१ पढ़िए।] आज संसार में शांति की कमी की वज़ह, परमेश्वर और उसके उद्देश्यों के बारे में सच्चे ज्ञान की कमी है। वह ज्ञान जल्द ही पृथ्वी में फैल जाएगा। [यशायाह ११:९ पढ़िए।] यह पुस्तक अब उस ज्ञान को लेने की शुरूआत करने में आपकी मदद करेगी, सो मैं आपको प्रोत्साहित करना चाहूँगा कि आप इसे लें।” पुस्तक पेश कीजिए।—ज्ञान व पारिवारिक सुख पुस्तकों को प्रस्तुत करने के अन्य प्रभावकारी तरीक़े पाने के लिए, हमारी राज्य सेवकाई के सितंबर १९९७, जून १९९७, मार्च १९९७, नवंबर १९९६, और जून १९९६ अंकों का आख़िरी पन्ना देखिए।
५ ऐसे लोगों के पास फिर से जाते वक़्त जिन्होंने दिलचस्पी दिखायी थी, आप इस प्रस्तुति को आज़माते हुए बाइबल अध्ययन शुरू करने का प्रयास कर सकते हैं:
▪ “पिछली बार जब हमने बात की थी, तब आपने एक बहुत ही रोचक बात कही थी। [उसके द्वारा की गयी कोई टिप्पणी बताइए।] मैं उसके बारे में सोच रहा था, और उस विषय पर जो शोध मैंने किया, उसके नतीज़ों को मैं आपके साथ बाँटना चाहूँगा। [एक उपयुक्त शास्त्रवचन बताइए।] हम एक मुफ़्त अध्ययन कोर्स संचालित करने की पेशकश करते हैं जिससे करोड़ों लोग कम समयावधि में बाइबल की मूल शिक्षाओं की जाँच करने में समर्थ हुए हैं। ऐसी जाँच परमेश्वर की प्रतिज्ञाओं की निश्चित पूर्ति में आपका विश्वास बढ़ा सकती है।” चंद सवाल बताइए जिनका जवाब दिया जाएगा। यदि व्यक्ति बाइबल अध्ययन की पेशकश को ठुकराता है, तो समझाइए कि हमारे पास बहुत जल्द पूरा होनेवाला एक ख़ास कोर्स भी है जिसके लिए केवल १५ मिनट प्रति सप्ताह के हिसाब से १६ सप्ताह लगता है। माँग ब्रोशर दिखाइए, पाठ १ खोलिए, और पूछिए कि क्या आप उन्हें पहला पाठ प्रदर्शित करके दिखा सकते हैं।
६परचियाँ इस्तेमाल करना मत भूलिए: इन्हें आध्यात्मिक विषयों में रुचि जगाने के लिए अपनी प्रस्तावना में प्रभावकारी तरीक़े से इस्तेमाल किया जा सकता है, या यदि कोई साहित्य स्वीकारा नहीं जाता है तो इन्हें पेश किया जा सकता है। जहाँ रुचि दिखती है, वहाँ व्यक्ति को गृह बाइबल अध्ययन स्वीकार करने और हमारी सभाओं में आने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए परची के पीछे छपे संदेश का प्रयोग कीजिए।
७ अपने कार्य में दक्ष होइए, और आपको इससे आनंद मिलेगा। अच्छी तरह से साक्ष्य देने में लगातार ध्यान दीजिए, और सेवकाई के सभी पहलुओं को अच्छी तरह पूरा करने में आनंद पाइए।—१ तीमु. ४:१५ख।