ऐसे औज़ार जो सिखाते हैं, दिलों को छूते हैं, और विश्वास को मज़बूत करते हैं
ये प्रभावशाली औज़ार हैं, जो लोगों को बाइबल और यहोवा के साक्षियों के बारे में सिखाते हैं। इन औज़ारो ने कई लोगों के दिलों को छुआ है जिससे उन्होंने सच्चाई के लिए ठोस कदम उठाया है। साथ ही इन्होंने परमेश्वर के समर्पित लोगों के विश्वास को मज़बूत किया है और उसके संगठन के लिए कदर को बढ़ाया है। ये क्या हैं? ये हैं यहोवा के संगठन द्वारा तैयार किए गए विडियो। तो क्या आपने ये सारे दस विडियो देख लिए हैं? क्या आपने इन्हें हाल ही में देखा है? क्या आप इन्हें अपनी सेवकाई में इस्तेमाल करते हैं? और इन बेहतरीन औज़ारों से आप, और भी ज़्यादा फायदा कैसे उठा सकते हैं?
2 जुलाई 1, 1999 की प्रहरीदुर्ग में छपे लेख “परिवारो, नियमित रूप से बाइबल का अध्ययन कीजिए”, में यह सिफारिश की गई थी कि “अपनी फैमिली स्टडी का कुछ समय अलग निकालकर संस्था का कोई एक विडियो देख सकते हैं . . . और उस पर चर्चा कर सकते हैं।” इस बढ़िया सलाह को लेते हुए, हर महीने की सेवा सभा में अलग-अलग विडियो पर चर्चा की जाएगी। इससे पहले कलीसिया में सभी को उकसाया जाता है कि वे इन विडियों को अपने घरों में देखें।
3 इस महीने, हम संस्था के सबसे पहले बनाए गए विडियो जेहोवाज़ विटनेसेस—द ऑरगनाईज़ेशन बिहाईंड द नेम से शुरू करेंगे। इन्हें देखते वक्त नीचे दिए गए सावालों के जवाबों का पता लगाइए:
▪ यहोवा के साक्षी किस खास बात के लिए मशहूर हैं?
▪ बेथेल में जो काम किया जाता है वह किस वचन पर आधारित है?
▪ आपने बाइबल का कौन-सा दृश्य देखा जिसे स्टेज पर दर्शाया गया और उसकी तसवीरें खींची गईं, फिर उसकी पेंटिंग बनाई गई जिसे हमारे प्रकाशनों में इस्तेमाल किया जाता है?
▪ हमारे प्रकाशनों को जिस तरीके से तैयार किया जाता है उसके बारे में आपको कौन-सी बात प्रभावित करती है?
▪ सन् 1920 से 1990 तक संस्था के कितने साहित्य छापे गए थे?
▪ बेथेल सेवा के लिए खासकर किन्हें आगे बढ़ना चाहिए?—नीति. 20:29.
▪ सभी यहोवा के साक्षियों के लिए बेथेल परिवार कैसे एक उत्तम उदाहरण है?
▪ ज़्यादा-से-ज़्यादा लोगों तक सुसमाचार पहुँचाने का जो काम बेथेल में किया जाता है, उससे आप कैसे प्रभावित हुए हैं?
▪ इस विश्व-व्यापी काम का खर्च कैसे निकलता है?
▪ हम कौन-से काम को दिलो-जान से समर्थन दे सकते हैं?—यूह. 4:35; प्रेरि. 1:8.
▪ हमारे नाम से जुड़े इस संगठन के बारे में आपको कैसा लगता है?
▪ इस विडियो को आप अपनी सेवकाई में कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं?
दिसंबर के महीने में हम द बाइबल—ऐक्यूरॆट हिस्ट्री, रिलायबल प्रॉफॆसी विडियो के बारे में कुछ बाते सीखेंगे।