वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 1/10 पेज 2
  • प्रश्‍न बक्स

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • प्रश्‍न बक्स
  • हमारी राज-सेवा—2010
  • मिलते-जुलते लेख
  • प्रश्‍न पेटी
    हमारी राज-सेवा—1990
  • प्रश्‍न बक्स
    हमारी राज-सेवा—2000
  • बच्चों को सभाओं से अधिक लाभ उठाने में मदद करें
    हमारी राज-सेवा—1990
  • यहोवा के साक्षियों की सभाओं में आपका स्वागत है!
    खुशी से जीएँ हमेशा के लिए!—ईश्‍वर से जानें
और देखिए
हमारी राज-सेवा—2010
km 1/10 पेज 2

प्रश्‍न बक्स

◼ मंडली की सभाओं के दौरान एक ऐसा माहौल बनाए रखने में हम कैसे मदद कर सकते हैं, जहाँ सभी लोग सिखायी जानेवाली बातों पर ध्यान दे सकें? (व्यव. 31:12)

हम यहोवा और उसने मंडली की सभाओं का जो इंतज़ाम किया है, दोनों का गहरा आदर करते हैं। इसलिए सभी को बढ़ावा दिया जाता है कि वे सभाओं में समय से पहले आएँ और यहोवा से सीखने के लिए तैयार रहें। अच्छा होगा अगर जल्दी आनेवाले लोग आगे की सीटों पर बैठें, ताकि पीछे की सीटें उन लोगों के लिए रखी जा सकें जिनके छोटे-छोटे बच्चे हैं या जो कभी-कभी देर से आते हैं। सभा शुरू होने से पहले, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, जैसे मोबाइल फोन और पेजर को साइलेंट मोड में लगा देना चाहिए, ताकि बाकी लोगों को उनकी वजह से परेशानी न हो। अगर हाज़िर सभी लोग इस तरह सभा के दौरान गरिमा बनाए रखें तो दूसरों को कम परेशानी होगी।—सभो. 5:1; फिलि. 2:4.

जब नए लोग सभाओं में आना शुरू करते हैं, तो जिन भाई-बहनों की उनसे जान-पहचान हैं वे उनके साथ बैठ सकते हैं। यह खास तौर से तब फायदेमंद होता है, जब नए लोगों के साथ छोटे बच्चे होते हैं, जिन्हें अभी तालीम नहीं दी गयी है। सभाओं में हाज़िर होना शायद उस परिवार के लिए एक नया अनुभव हो। ऐसे में अगर उन्हें पीछे की सीट दी जाए, तो उन्हें ज़्यादा अच्छा लगेगा। क्योंकि अगर उन्हें बीच में बच्चे की वजह से उठकर थोड़ी देर के लिए बाहर जाना पड़े, तो दूसरे लोगों का ध्यान कार्यक्रम से नहीं भटकेगा। (नीति. 22:6, 15) वे परिवार जिनमें छोटे बच्चे हैं, उन्हें अलग कमरे में नहीं बिठाना चाहिए, जहाँ बच्चे मनमाना शोर मचा सकें। अकसर अच्छा यही होता है कि बच्चों को ताड़ना देने के लिए या उनकी दूसरी ज़रूरतें पूरी करने के लिए उनके मम्मी-पापा उन्हें हॉल के बाहर ले जाएँ और फिर उन्हें साथ लेकर वापस हॉल में आएँ।

अटेंडंट हॉल में ऐसा माहौल बनाए रखने का काम करते हैं जैसा उपासना के भवन में होना चाहिए। वे परिवारों को और जो लोग देर से आते हैं, उन्हें सही सीट ढूँढ़ने में मदद देते हैं। अटेंडंट इस बात का ध्यान रखते हैं कि आनेवाले लोगों को सीट देते वक्‍त वे व्यवहार-कुशलता और सूझ-बूझ से काम लें, ताकि बेवजह दूसरे लोगों का ध्यान न भटके। जब अचानक कोई परेशानी खड़ी हो जाती है, तो वे समझ से काम लेते हैं। जब किसी बच्चे की हरकतों की वजह से दूसरों को सभा में बतायी जानेवाली बातों पर ध्यान लगाने में मुश्‍किल होती है, तो अटेंडंट बच्चों को सँभालने में प्यार से माता-पिता की मदद करते हैं।

सभाओं में हाज़िर सभी, एक शांत माहौल बनाए रखने में मदद कर सकते हैं, ताकि हम यहोवा और उसकी नयी दुनिया के बारे में सीख सकें जिसमें अमन और न्याय का बसेरा होगा।—इब्रा. 10:24, 25.

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें