29 मार्च से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
29 मार्च से शुरू होनेवाला हफ्ता
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
lv अध्या. 5 पैरा. 1-6, पेज 60, 61 पर दिए बक्स
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: 1 शमूएल 14-15
नं. 1: 1 शमूएल 14:24-35
नं. 2: हम किन तरीकों से यहोवा के करीब आ सकते हैं? (याकू. 4:8)
नं. 3: जब पत्नी मसीही न हो (fy पेज 132, 133 पैरा. 10, 11)
❑ सेवा सभा:
5 मि: घोषणाएँ।
10 मि: बाइबल अध्ययन शुरू करना। एक प्रचारक का इंटरव्यू लीजिए जिसे बाइबल अध्ययन शुरू करने और उसे चलाने में कामयाबी मिली है। उसने अपने इलाके में कौन-सी पेशकश असरदार पायी है? वह वापसी भेंट करते वक्त कौन-सी बात ध्यान में रखता है? फिर उससे उसकी एक पेशकश का प्रदर्शन दिखाने को कहिए जिसका वह प्रचार में इस्तेमाल करता है।
10 मि: सबसे महान खोज में आप भी हिस्सा लीजिए! संगठित किताब के पेज 95 पर दिए उपशीर्षक “योग्य लोगों को ढूँढ़ना” के तहत दी जानकारी पर एक भाषण।
10 मि: “घर-घर प्रचार करते वक्त अच्छा सहायक बनिए।” सवाल-जवाब के ज़रिए चर्चा।