17 मई से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
17 मई से शुरू होनेवाला हफ्ता
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
परमेश्वर का प्यार अध्या. 7 पैरा. 1-9, पेज 88-90 पर दिया बक्स
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: 2 शमूएल 9–12
नं. 1: 2 शमूएल 10:1-12
नं. 2: परिवार क्या कर सकता है? (पारिवारिक सुख पेज 143-145 पैरा. 5-8)
नं. 3: लालच क्यों मूरतों को पूजने के बराबर है? (इफि. 5:5)
❑ सेवा सभा:
5 मि: घोषणाएँ।
10 मि: क्या आप गर्मियों में सहयोगी पायनियर सेवा कर सकते हैं? हाज़िर लोगों के साथ चर्चा। संगठित किताब के पेज 112-113 में दी गयी जानकारी पर थोड़े समय के लिए गौर कीजिए और बताइए कि सहयोगी पायनियर सेवा के लिए क्या माँगें पूरी करनी होती हैं। जिन भाई-बहनों ने काम की जगह पर या स्कूल में छुट्टी होने पर सहयोगी पायनियर सेवा की है, उनसे पूछिए कि इस सेवा से उन्हें क्या आशीषें मिलीं।
10 मि: सुसमाचार सुनाने के अलग-अलग तरीके—मौके ढूँढ़कर गवाही देना। संगठित किताब के पेज 101 के पैराग्राफ 2 से पेज 102 के पैराग्राफ 2 तक दी जानकारी पर हाज़िर लोगों के साथ चर्चा। आपके इलाके में मौके ढूँढ़कर गवाही देने में मिले अच्छे नतीजों के बारे में एक-दो अनुभव बताने के लिए या एक प्रदर्शन दिखाने के लिए कहिए।
10 मि: “मसीही सेवकों को प्रार्थना करने की ज़रूरत है।” सवाल-जवाब के ज़रिए चर्चा।