सेवा के खास आँकड़े
दिसंबर 2009
दिसंबर महीने की रिपोर्ट दिखाती है कि सिखाने के काम में काफी ध्यान दिया जा रहा है। इस महीने 31,526 प्रचारकों ने 34,113 बाइबल अध्ययन चलाए, जो अब तक का सबसे बड़ा शिखर है। उन्होंने परमेश्वर के राज के बारे में लोगों में दिलचस्पी जगाने के लिए 1,72,833 वापसी भेंट किए।