“आप एक अच्छे पायनियर बन सकते हैं!”
1. एक बहन अपनी पायनियर सेवा के बारे में कैसा महसूस करती है?
“पायनियर सेवा से मुझे यहोवा के करीब बने रहने में मदद मिलती है। यहोवा और उसके बेटे ने हमारे लिए जो कुछ किया है, उसके लिए अपनी एहसानमंदी ज़ाहिर करने का मैं यह अनमोल मौका समझती हूँ। यह सेवा मुझे ज़िंदगी में खुशी और संतुष्टि देती है।” यह बात एक पायनियर बहन मेरी ने कही, जो भारत के अलग-अलग भागों में प्रचार करने में 42 साल बिता चुकी है। जो लोग पूरे समय की सेवा करते हैं, वे बहुत सारे आध्यात्मिक फायदों का लुत्फ उठाते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए शायद किसी ने आपसे कहा हो: “आप एक अच्छे पायनियर बन सकते हैं!”
2. समझाइए कि आध्यात्मिक कामों में हिस्सा लेने से हमें गहरा संतोष क्यों मिलता है।
2 जीवन की एक राह संतोष भरी: यीशु जो हमारा आदर्श है, उसने हमेशा अपने पिता की मरज़ी पूरी करने में ताज़गी पायी। (यूह. 4:34) इसलिए, यीशु सच्चे दिल से अपने चेलों को सिखा सका कि सच्चा संतोष यहोवा की उपासना से जुड़े कामों को करने में ही हासिल होता है। जब हम अपनी ज़िंदगी ऐसे कामों को करने में लगा देते हैं जिन पर यहोवा की मंज़ूरी होती है, तो हम संतुष्ट रहते हैं। इसके अलावा, जब हम अपना समय, ताकत और साधन दूसरों की मदद करने के लिए इस्तेमाल करते हैं, तो हमारी खुशी दोगुनी हो जाती है।—प्रेषि. 20:31, 35.
3. प्रचार में ज़्यादा वक्त गुज़ारने से हमें कौन-सी खुशी मिल सकती है?
3 हम जितना ज़्यादा वक्त प्रचार में बिताते हैं, उतना ही ज़्यादा हमारे पास मौके होते हैं कि हम उस खुशी का अनुभव कर सकें, जो बाइबल अध्ययन शुरू करने और चलाने से होती है। यहाँ तक कि अगर हमें लगता है कि हमारे इलाके में कई घर-मालिक हमारे संदेश में दिलचस्पी नहीं दिखाते, तब भी अगर हम पायनियर सेवा शुरू करें और प्रचार में तजुरबा और हुनर हासिल करते जाएँ तो हमारा विचार बदल सकता है। पायनियरों को करीब एक साल तक पायनियर सेवा करने पर पायनियर सेवा स्कूल जाने का मौका मिलता है। इस स्कूल में उन्हें जो बेशुमार ज्ञान मिलता है उसका इस्तेमाल वे प्रचार में कर सकते हैं। (2 तीमु. 2:15) प्रचार काम में लगे रहने की वजह से हो सकता है कि हम सच्चाई के जो बीज बोते हैं वे बाद में अच्छा फल लाएँ।—सभो. 11:6.
4. जो नौजवान अपनी स्कूली शिक्षा खत्म करनेवाले हैं, उन्हें किस बारे में सोचना चाहिए?
4 नौजवान: अब जब आप अपनी स्कूली शिक्षा खत्म करनेवाले हैं, क्या आपने अपने भविष्य के बारे में कुछ सोचा है? अभी तक आपका शेड्यूल आपके स्कूल के काम के मुताबिक तय होता था। स्कूल खत्म करने के बाद आप अपने समय का किस तरह इस्तेमाल करेंगे? आप नौजवानों के पास जो ताकत है उसे नौकरी में लगाने के बजाय क्यों न प्रार्थना में पायनियर बनने के लक्ष्य को यहोवा के सामने रखें? पायनियर सेवा से आप जो हुनर सीखेंगे वे ज़िंदगी-भर आपके काम आएँगे, जैसे कि अलग-अलग जाति के लोगों को गवाही देना, अपनी कमियों पर काबू पाना, खुद पर अनुशासन रखना, सिखाने की काबिलीयत बढ़ाना।
5. माता-पिता और मंडली के भाई-बहन किस तरह नौजवानों में पायनियर सेवा के लिए जोश भर सकते हैं?
5 माता-पिताओ, क्या आप अपने बच्चों को पूरे समय की सेवा चुनने में मदद कर रहें हैं? आपकी बातों और अच्छे उदाहरण से उन्हें राज के कामों को पहली जगह देने में काफी मदद मिलेगी। (मत्ती 6:33) संजय जिसने स्कूल की पढ़ाई खत्म करते ही पायनियर सेवा शुरू की, कहता है: “मेरे माता-पिता को हमेशा लगता था कि पायनियर सेवा करने से ही संतोष भरी ज़िंदगी हासिल होती है।” मंडली के सभी लोग नौजवानों को अपने शब्दों और सहयोग से पायनियर सेवा चुनने का बढ़ावा दे सकते हैं। होसे जो स्पेन का रहनेवाला है, कहता है: “मेरी मंडली के भाई-बहन पायनियर सेवा को ही नौजवानों के लिए सबसे बेहतरीन काम मानते हैं। पायनियर सेवा के लिए उनके दिल में जो कदर है और वे जिस तरह इसकी तारीफ करते हैं, साथ ही उन्होंने जो कारगर मदद दी, उससे मेरे लिए पायनियर सेवा शुरू करना और भी आसान हो गया।”
6. फिलहाल अगर आपमें पायनियर सेवा करने का जज़्बा नहीं है तो आप क्या कर सकते हैं?
6 बाधाओं को पार करना: मगर तब क्या अगर आपको यह लगता हो, ‘मुझे पायनियर सेवा करने की इच्छा नहीं है।’ अगर पहले-पहल आपको ऐसा लगता है, तो क्यों न आप इस बारे में यहोवा से प्रार्थना करें? आप जैसा महसूस करते हैं वह प्रार्थना में यहोवा से कह दीजिए, ‘मुझे नहीं मालूम कि मैं पायनियर सेवा कर पाऊँगा या नहीं, मगर मैं वही करना चाहता हूँ जो आपको पसंद है।’ (भज. 62:8; नीति. 23:26) इसके बाद उसके वचन और संगठन से मार्गदर्शन पाने की कोशिश कीजिए। बहुत से पायनियरों ने पहले सहयोगी पायनियर करके इस सेवा को “परखा” और इससे उन्हें जो खुशी मिली, उसने उन्हें पूरे समय की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।—भज. 34:8.
7. अगर आपको यह शक है कि आप हर महीने 70 घंटे पूरे कर पाएँगे या नहीं, तो इसे दूर करने के लिए आप क्या कर सकते हैं?
7 अगर आपको यह नहीं मालूम कि आप हर महीने प्रचार में 70 घंटे बिता पाएँगे या नहीं, तो आप क्या कर सकते हैं? क्यों न आप उन पायनियरों से बात करें जिनके हालात आपसे मिलते-जुलते हैं? (नीति. 15:22) उसके बाद पायनियर सेवा पूरी करने के हर मुमकिन शेड्यूल बनाइए। आपको फिर शायद पता चले कि जब आप प्रचार के लिए गैर-ज़रूरी कामों से वक्त खरीदते हैं तो जैसा आपने पहले सोचा था, पायनियर सेवा उससे कहीं ज़्यादा आसान हो जाती है।—इफि. 5:15, 16.
8. हमें क्यों समय-समय पर अपने हालात की जाँच करनी चाहिए?
8 दोबारा अपने हालात पर गौर कीजिए: हमारे हालात अकसर बदलते रहते हैं। अच्छा होगा अगर हम समय-समय पर अपने हालात की जाँच करें। उदाहरण के लिए, क्या आप सेवा-निवृत्त होनेवाले हैं? कृष्णन जिसने पायनियर सेवा करने के लिए अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया, कहता है: “इस फैसले की वजह से मैं अपनी पत्नी के साथ पायनियर सेवा शुरू कर पाया और इससे हमें ऐसे इलाके में जाने का मौका मिला जहाँ प्रचारकों की ज़्यादा ज़रूरत है। मैं ऐसा कोई भी काम नहीं ढूँढ़ सकता था जिससे हमें इतनी खुशी मिलती और यहोवा के साथ हमारा रिश्ता मज़बूत होता।”
9. शादीशुदा जोड़ों को किस बात पर गहराई से सोचना चाहिए?
9 कुछ शादीशुदा जोड़ों ने गहराई से सोचने पर पाया है कि दोनों को पूरे समय की नौकरी करने की ज़रूरत नहीं है। यह सच है कि इसके लिए उन्हें अपने परिवार के जीवन को सादा बनाने की ज़रूरत पड़ सकती है, लेकिन इस त्याग से वाकई बहुत फायदे होते हैं। जॉन, जिसकी पत्नी ने प्रचार में और ज़्यादा करने के लिए हाल ही में पूरे समय की अपनी नौकरी छोड़ दी, कहता है: “इससे बढ़िया एहसास और कोई नहीं कि मेरी पत्नी यहोवा के काम में पूरी तरह मगन है।”
10. क्या बातें मसीहियों को पायनियर सेवा करने के लिए उकसाती हैं?
10 प्यार और विश्वास दिखाइए: यहोवा के मुताबिक हमारे लिए सबसे ज़रूरी काम है, प्रचार काम। हम सबको इस काम में हिस्सा लेने की ज़रूरत है। यह पुरानी व्यवस्था जल्द ही नाश हो जाएगी, और सिर्फ वही बचाए जाएँगे जो यहोवा का नाम पुकारते हैं। (रोमि. 10:13) अगर हमारे दिल में यहोवा के लिए प्यार होगा और उसने हमारे लिए जो कुछ किया है उसके लिए एहसानमंदी होगी, तो हम उसके बेटे की यह आज्ञा कि जोश के साथ प्रचार करो, ज़रूर मानेंगे। (मत्ती 28:19, 20; 1 यूह. 5:3) इसके साथ ही, अगर हमें इस बात पर भरोसा होगा कि हम वाकई आखिरी दिनों में जी रहें हैं तो हम बचे हुए समय में प्रचार में ज़्यादा-से-ज़्यादा करने की कोशिश करेंगे, न कि इस दुनिया का पूरा इस्तेमाल करेंगे।—1 कुरिं. 7:29-31.
11. अगर कोई आपसे कहता है कि आप एक अच्छे पायनियर बन सकते हैं, तो आपको इसे किस नज़र से देखना चाहिए?
11 पायनियर सेवा करने का मतलब सिर्फ प्रचार में ज़्यादा घंटे बिताना नहीं है। इस सेवा के ज़रिए हम परमेश्वर के लिए अपनी भक्ति दिखाते हैं। इसलिए अगर कोई आपसे कहता है कि आप एक अच्छे पायनियर बन सकते हैं, तो इसे अपनी तारीफ समझिए। जो भाई-बहन परमेश्वर की सेवा करने के इस तरीके का मज़ा उठा रहे हैं, उनके साथ मिलकर पायनियर सेवा करने के बारे में सोचिए और इस बारे में प्रार्थना कीजिए।
[पेज 2 पर बड़े अक्षरों में लेख की खास बात]
माता-पिताओ, आपके बच्चे पूरे समय की सेवा चुनें इसके लिए क्या आप अपना भाग अदा कर रहें हैं?
[पेज 3 पर बड़े अक्षरों में लेख की खास बात]
यहोवा ने हम सबके लिए प्रचार काम को सबसे ज़रूरी काम बताया है।