20 सितंबर से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
20 सितंबर से शुरू होनेवाला हफ्ता
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
परमेश्वर का प्यार अध्या. 12 पैरा. 9-14
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: 2 राजा 19–22
नं. 1: 2 राजा 20:1-11
नं. 2: हमें कोमल स्वभाव के क्यों होना चाहिए? (मत्ती 5:5)
नं. 3: अपने जीवन-साथी की मौत का सामना करना (पारिवारिक सुख पेज 170, 171 पैरा. 20-22)
❑ सेवा सभा:
5 मि: घोषणाएँ।
10 मि: पिछले साल हमारी सेवा कैसी रही? सेवा निगरान का भाषण। बताइए कि पिछले सेवा साल के दौरान मंडली का प्रचार काम कैसा रहा। खासकर सेवा में मिली कामयाबियों के बारे में बताइए। मुनासिब बातों के लिए मंडली की तारीफ कीजिए। एक या दो प्रचारकों का इंटरव्यू लीजिए जिन्हें प्रचार में बढ़िया अनुभव मिले। फिर ऐसे एक-दो मामलों का ज़िक्र कीजिए, जिनमें मंडली को नए सेवा साल के दौरान सुधार करने की ज़रूरत है। इसके लिए कुछ कारगर सुझाव भी दीजिए।
10 मि: “सेवा सभा के भाग पेश करनेवालों के लिए हिदायतें।” एक प्राचीन का भाषण।
10 मि: अपने बच्चे को प्रचारक बनने में मदद दीजिए। संगठित किताब के पेज 82 में दी जानकारी पर चर्चा। अच्छी मिसाल रखनेवाले एक पिता या माँ का इंटरव्यू लीजिए, जिनका बच्चा बपतिस्मा-रहित प्रचारक है। उन्होंने कैसे अपने बच्चे की मदद की, ताकि वह तरक्की कर पाए और प्रचारक बनने के काबिल बने?