सेवा सभा के भाग पेश करनेवालों के लिए हिदायतें
हमारी राज-सेवा के इस अंक से सेवा सभा शेड्यूल के शब्दों को सरल किया जा रहा है। नीचे दी हिदायतें और बातें, मई 2009 की हमारी राज-सेवा में दिए लेख “सेवा सभा की तैयारी कैसे करें” के मुद्दों पर नयी जानकारी और बेहतरीन समझ देगी।
▪ भाषण: इसका मतलब है दिए गए भाग पर आधारित एक भाषण, जिसमें हाज़िर लोगों के साथ चर्चा नहीं की जाती। वक्ता को उस बात पर ज़्यादा ध्यान देना चाहिए जो मंडली के लिए मददगार साबित हो।
▪ सवाल और जवाब: प्रहरीदुर्ग अध्ययन की तरह इस भाग की शुरूआत और अंत में इसके बारे में चंद शब्दों में कुछ कहा जाता है और सारे पैराग्राफ के सवाल पूछे जाते हैं। यह भाग लेनेवाले भाई को कम बोलना चाहिए ताकि हाज़िर लोगों को बोलने का ज़्यादा मौका मिले। समय के मुताबिक मुख्य आयतों को पढ़ा जा सकता है। अगर पैराग्राफ पढ़ने की हिदायत नहीं दी गयी है, तो उसे नहीं पढ़ा जाना चाहिए।
▪ चर्चा: यह भाग एक भाषण के तौर पर दिया जाता है, मगर बीच-बीच में वक्ता हाज़िर लोगों से सवाल भी पूछता है। यह न तो सिर्फ एक भाषण है और न ही सिर्फ सवाल और जवाब।
▪ प्रदर्शन और इंटरव्यू: अगर भाग में प्रदर्शन दिखाने के लिए कहा गया है, तो उसका मतलब है कि जिस भाई को वह भाग दिया गया है, उस पर यह ज़िम्मेदारी है कि वह एक प्रदर्शन भी शामिल करेगा; उसे खुद प्रदर्शन करने की ज़रूरत नहीं है। प्रदर्शन के लिए उसे ऐसे लोगों को चुनना चाहिए जो अच्छी मिसाल रखते हों और जो दिए मुद्दे का अच्छी तरह प्रदर्शन कर सकें। साथ ही अगर मुमकिन हो, तो उन्हें इसके बारे में पहले ही बता देना चाहिए। अच्छा होगा कि नए या कम अनुभववाले प्रचारकों को सिर्फ स्टेज पर आने का मौका देने के लिए प्रदर्शन न दिए जाएँ, हालाँकि कुछ को आप घर-मालिक के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। प्रदर्शन करनेवाले प्रचारकों को हाज़िर लोगों की तरफ देखकर बात करनी चाहिए। जिन भाई-बहनों का इंटरव्यू लिया जाता है, उन्हें अपनी सीट पर बैठकर बोलने के बजाय स्टेज पर आकर अपनी बात कहनी चाहिए। प्रदर्शन और इंटरव्यू का पहले से रिहर्सल करना चाहिए। अगर सभा का समय खत्म हो रहा है और भाई को अपना भाग छोटा करना है तो उसे प्रदर्शन या इंटरव्यू हटाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। सेवा सभा का कोई भाग अगर सहायक सेवक पेश कर रहा है, तो प्रदर्शन या इंटरव्यू के लिए किसी को चुनने से पहले उसे प्राचीनों के निकाय के संयोजक या किसी दूसरे प्राचीन से पूछ लेना चाहिए।
अगर किसी भाग में कुछ खास हिदायतें दी गयी हों तो ध्यान से उनका पालन कीजिए। ऊपर दिए निर्देशों के मुताबिक सेवा सभा के भाग पेश करने से भाई, सेवा सभा को “कायदे से और अच्छे इंतज़ाम के मुताबिक” चलाने में अपना योगदान दे सकेंगे।—1 कुरिं. 14:40.