वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 9/12 पेज 2
  • असरदार सड़क गवाही

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • असरदार सड़क गवाही
  • हमारी राज-सेवा—2012
  • मिलते-जुलते लेख
  • प्रभावकारी सड़क गवाही द्वारा दिलचस्पी रखनेवालों को पाना
    हमारी राज-सेवा—1994
  • सुसमाचार की भेंट—सड़क गवाही कार्य के द्वारा
    हमारी राज-सेवा—1991
  • सभी जगह सुसमाचार का प्रचार कीजिए
    हमारी राज-सेवा—1996
  • सरेआम गवाही देने का नया इंतज़ाम
    हमारी राज-सेवा—2014
और देखिए
हमारी राज-सेवा—2012
km 9/12 पेज 2

असरदार सड़क गवाही

1. यीशु की मिसाल पर चलने का एक तरीका क्या है?

धरती पर अपनी सेवा के दौरान, यीशु बेझिझक सड़क पर और सार्वजनिक जगहों पर मिलनेवाले लोगों से बात करता था। (लूका 9:57-61; यूह. 4:7) वह ज़्यादा-से-ज़्यादा लोगों को अपना ज़रूरी संदेश देना चाहता था। आज भी लोगों को परमेश्‍वर की बुद्धि पाने में मदद देने का एक बेहतरीन तरीका है, सड़क गवाही। (नीति. 1:20) हम सेवा के इस पहलू में कामयाब हो सकते हैं, अगर हम पहल करें और समझदारी से काम लें।

2. सड़क गवाही का काम करते वक्‍त, हम पहल कैसे कर सकते हैं?

2 पहल कीजिए: एक ही जगह खड़े या बैठे रहकर यह इंतज़ार करने के बजाय कि लोग आपके पास आएँ, अच्छा होगा कि आप आते-जाते लोगों के पास जाकर उनसे बात करें। किसी से बात करने से पहले दोस्ताना अंदाज़ में उसकी तरफ देखिए और मुस्कराइए। अगर सड़क गवाही में कई प्रचारक हिस्सा ले रहे हैं तो बेहतर होगा कि वे अलग-अलग खड़े होकर लोगों से बात करें। दिलचस्पी दिखानेवालों से दोबारा मिलने के लिए भी पहल करने की ज़रूरत है। अगर मुनासिब हो तो बातचीत के आखिर में कुशलता से पूछिए कि आप उससे दोबारा कैसे मिल सकते हैं। कुछ प्रचारक अकसर एक ही जगह पर सड़क गवाही का काम करते हैं। इससे वे वहाँ नियमित तौर पर आने-जानेवाले लोगों से बार-बार बात कर पाते हैं और उनकी दिलचस्पी बढ़ा पाते हैं।

3. सड़क पर गवाही देते वक्‍त हम कैसे समझदारी से काम ले सकते हैं?

3 समझदारी से काम लीजिए: सोच-समझकर तय कीजिए कि आप सड़क पर कहाँ खड़े होंगे और किससे बात करेंगे। यह ज़रूरी नहीं कि आप राह चलते हर किसी को गवाही दें। अपनी आँखें खुली रखिए। अगर कोई जल्दी में है, तो उसे रोककर बात मत कीजिए। साथ ही, ऐसे लोगों से चौकन्‍ने रहिए जो आपके लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं। किसी दुकान के सामने खड़े होकर गवाही देते वक्‍त सूझ-बूझ से काम लीजिए ताकि दुकानदार को कोई दिक्कत न हो। अकसर लोगों को तब गवाही देना अच्छा होता है जब वे दुकान से निकल रहे होते हैं, न की जब वे अंदर जा रहे होते हैं। लोगों से बात करने के लिए उनके पास इस तरह से मत जाइए कि वे घबरा या चौंक जाएँ। साहित्य पेश करते वक्‍त भी समझदारी से काम लीजिए। अगर कोई व्यक्‍ति ज़्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाता तो आप पत्रिकाओं के बजाय उसे एक ट्रैक्ट दे सकते हैं।

4. सड़क गवाही क्यों सेवा का एक असरदार और खुशी देनेवाला पहलू है?

4 सड़क गवाही की वजह से हम कम समय में सच्चाई के ज़्यादा-से-ज़्यादा बीज फैला पाते हैं। (सभो. 11:6) हम जिन लोगों से मिलते हैं, उनमें से कुछ ऐसे होते हैं जिनसे हम शायद घर-घर के प्रचार में न मिल पाएँ। तो क्यों न आप सड़क गवाही में हिस्सा लेने का इंतज़ाम करें, जो सेवा का एक असरदार और खुशी देनेवाला पहलू है?

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें