17 सितंबर से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
17 सितंबर से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 14 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
यहोवा के करीब अध्या. 8 पैरा. 9-16 (30 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: यहेजकेल 46-48 (10 मि.)
नं. 1: यहेजकेल 48:1-14 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: हमें क्यों हर बात में ईमानदार होना चाहिए?—इफि. 4:25, 28; 5:1 (5 मि.)
नं. 3: यहोवा के दिन को लगातार मन में रखो—उपासना पेज 175 पैरा. 1-पेज 176 पैरा. 5 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
20 मि: “क्या आप खुद को दे सकते हैं?” एक प्राचीन जोश के साथ सितंबर 2003 की हमारी राज-सेवा के पेज 3-6 पर दिए लेख से भाषण देगा। माता-पिताओं को उकसाइए कि वे अपने बच्चों की मदद करें कि वे बेथेल सेवा को अपना लक्ष्य बनाएँ। परिवारों को बढ़ावा दीजिए कि वे पारिवारिक उपासना में इस लेख पर दोबारा विचार करें।
10 मि: “असरदार सड़क गवाही।” सेवा निगरान द्वारा सवाल-जवाब। अपने इलाके के हालात को ध्यान में रखकर जानकारी पेश कीजिए। लेख में दिए एक-दो मुद्दों पर एक छोटा-सा प्रदर्शन दिखाइए।
गीत 16 और प्रार्थना