24 सितंबर से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
24 सितंबर से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 12 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
यहोवा के करीब अध्या. 8 पैरा. 17-24, पेज 86 पर दिया बक्स (30 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: दानिय्येल 1-3 (10 मि.)
नं. 1: दानिय्येल 2:17-30 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: निशानियाँ देखने के लिए जागते रहो—उपासना पेज 177 पैरा. 6, 7 (5 मि.)
नं. 3: हम कैसे परमेश्वर की पवित्र शक्ति को दुखी करने से दूर रह सकते हैं?—इफि. 4:30 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
10 मि: “यहोवा का वचन हर रोज़ पढ़िए!” जनवरी 2000 की हमारी राज-सेवा के पेज 7 पर दी जानकारी पर भाषण। सभी को बढ़ावा दीजिए कि वे रोज़ाना बाइबल वचनों पर ध्यान दीजिए पुस्तिका का अच्छा इस्तेमाल करें। हाज़िर भाई-बहनों से पूछिए कि वे हर दिन का पाठ और उसकी जानकारी पढ़ने के लिए कैसे मेहनत करते हैं।
20 मि: “नौजवानो, सही और फायदेमंद लक्ष्य हासिल कीजिए।” सवाल-जवाब। नौजवानों को बढ़ावा दीजिए कि वे आध्यात्मिक लक्ष्य रखें और उन्हें हासिल करने के लिए मेहनत करें। एक-दो पायनियर या फिर ऐसे जवानों का इंटरव्यू लीजिए जिन्होंने पूरे समय की सेवा को अपना लक्ष्य बनाया है। उनसे पूछिए कि उन्होंने क्यों कोई दुनियावी करियर चुनने के बजाय आध्यात्मिक लक्ष्य रखने का फैसला किया।
गीत 11 और प्रार्थना