25 जुलाई से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
25 जुलाई से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 48 और प्रार्थना
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
मेरा चेला अध्या. 5 पैरा. 16-20, पेज. 55 पर दिया बक्स (25 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: भजन 79-86 (10 मि.)
नं. 1: भजन 84:1–85:7 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: परमेश्वर की नयी दुनिया में पहुँचना—उपासना पेज 53 पैरा. 7-8 (5 मि.)
नं. 3: क्यों सभी स्वर्गदूत परमेश्वर पर विश्वास करते हैं—याकू. 2:19 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
5 मि: घोषणाएँ। बताइए कि अगस्त महीने के लिए साहित्य पेशकश क्या है और इसका एक प्रदर्शन दिखाइए।
30 मि: “आध्यात्मिक ताज़गी के तीन दिन।” सवाल और जवाब। “2011 के ज़िला अधिवेशन के लिए याद रखनेवाली बातें” पर चर्चा कीजिए। पैराग्राफ 5 पर गौर करते वक्त, सेवा निगरान को स्टेज पर बुलाइए ताकि वह आपके इलाके में न्यौता देने के लिए किए गए इंतज़ामों के बारे में बता सके।
गीत 55 और प्रार्थना