5 सितंबर से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
5 सितंबर से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 48 और प्रार्थना
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
मेरा चेला अध्या. 7 पैरा. 17-21, पेज. 75 पर दिया बक्स (25 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: भजन 119 (10 मि.)
नं. 1: भजन 119:49-72 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: बाइबल क्यों यहोवा का भय रखने के लिए कहती है—व्यव. 5:29 (5 मि.)
नं. 3: परमेश्वर ने बुराई रहने दी है और हमें अपनी भक्ति दिखाने का मौका दिया है—उपासना पेज 66 पैरा. 13–पेज 69 पैरा. 18 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
5 मि: घोषणाएँ।
10 मि: हम क्या सीखते हैं? चर्चा। प्रेषितों 5:17-42 पढ़वाइए। चर्चा कीजिए कि यह वाकया प्रचार काम में कैसे हमारी मदद कर सकता है।
10 मि: मंडली की ज़रूरतें।
10 मि: परिवार के तौर पर प्रचार काम की तैयारी कीजिए। इंटरव्यू और प्रदर्शन। एक शादी-शुदा जोड़े और एक ऐसे परिवार का इंटरव्यू लीजिए जिनके बच्चे हैं। उनसे पूछिए कि वे अपनी पारिवारिक उपासना की शाम को प्रचार की तैयारी कैसे करते हैं। फिर एक परिवार के मुखिया से कहिए कि एक छोटे-से प्रदर्शन में दिखाए कि वह अपने परिवार के साथ तैयारी कैसे करता है।
गीत 41 और प्रार्थना