6 फरवरी से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
6 फरवरी से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 50 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
मेरा चेला अध्या. 15 पैरा. 1-7 (25 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: यशायाह 47-51 (10 मि.)
नं. 1: यशायाह 51:1-11 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: बड़ी भीड़ का हिस्सा कैसे बनें?—उपासना पेज 122 पैरा. 5–पेज 124 पैरा. 9 (5 मि.)
नं. 3: प्यार करनेवाला परमेश्वर कुछ इंसानों का नाश क्यों करेगा?—2 थिस्स. 1:6-9 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
5 मि: घोषणाएँ।
10 मि: मुझे सोशल नेटवर्क के बारे में क्या पता होना चाहिए?—भाग 2. जनवरी-मार्च 2012 की सजग होइए! के पेज 18-21 में दी जानकारी पर एक भाषण।
10 मि: मंडली की ज़रूरतें।
10 मि: फरवरी में पत्रिकाएँ पेश करने के सुझाव। चर्चा। एक-दो मिनट लेकर उन लेखों के बारे में बताइए जिनमें खासकर आपके इलाके के लोगों को दिलचस्पी हो। फिर हाज़िर लोगों का ध्यान प्रहरीदुर्ग की तरफ खींचते हुए उन्हें बताने के लिए कहिए कि घर-मालिक की दिलचस्पी जगाने के लिए वे कौन-सा सवाल पूछेंगे और कौन-सी आयत पढ़ेंगे। सजग होइए! पर भी इसी तरह चर्चा कीजिए। प्रदर्शन दिखाइए कि हर अंक कैसे पेश किया जा सकता है।
गीत 44 और प्रार्थना