क्या आप इलाज से जुड़ी एमरजंसी के लिए तैयार हैं?
ऐसे हालात अचानक कभी-भी पैदा हो सकते हैं जब हमें इलाज की सख्त ज़रूरत पड़ जाए। (याकू. 4:14) इसलिए जो इंसान चतुर या समझदार होता है, वह इन हालात का सामना करने के लिए पहले से खुद को तैयार करता है। (नीति. 22:3) क्या आपने तय किया है कि आप इलाज के कौन-से तरीके अपनाएँगे? और क्या आपने अपने फैसले लिखकर रखे हैं? इस सिलसिले में आपकी मदद के लिए, नवंबर 2006 की हमारी राज-सेवा में एक लेख छापा गया था, जिसका शीर्षक था, “लहू के अंशों और इलाज के उन तरीकों के बारे में मुझे क्या फैसला करना चाहिए, जिनमें मेरा अपना खून इस्तेमाल किया जाता है?”
एडवान्स हेल्थ केयर डाइरेक्टिव कार्ड को घर पर भरा जा सकता है, मगर दो गवाहों के सामने ही उस पर दस्तखत किया जाना और तारीख लिखी जानी चाहिए। यह काम राज-घर में समूह निगरान या किसी दूसरे प्राचीन की मदद से किया जा सकता है। ज़रूरी बात यह है कि कार्ड में दिए “स्टेटमैंट ऑफ विटनेसेस” के मुताबिक ही कार्ड पर दस्तखत किए जाने चाहिए और वह भी गवाहों के सामने। समूह निगरान समय-समय पर जाँच कर सकते हैं कि जिन भाई-बहनों ने एडवान्स हेल्थ केयर डाइरेक्टिव कार्ड नहीं भरे हैं, कहीं उन्हें कार्ड भरने में कुछ मदद की ज़रूरत तो नहीं। आपको याद दिलाया जाता है कि हर साल एक नया कार्ड भरा जाना चाहिए। प्रचारकों को अपने साथ हमेशा कार्ड की ओरिजनल कॉपी रखनी चाहिए न कि फोटोकॉपी।
इलाज के कुछ तरीके ऐसे होते हैं जिन्हें कबूल करना या न करना हरेक के ज़मीर पर छोड़ा जाता है, इसलिए आपको वे तरीके मंज़ूर हैं या नहीं, यह फैसला करने के लिए किसी एमरजंसी के उठने का इंतज़ार मत कीजिए। अगर आप अँग्रेज़ी अच्छी तरह नहीं जानते और कार्ड में लिखी जानकारी पूरी तरह नहीं समझ पाते, तो कृपया मंडली में अँग्रेज़ी जाननेवाले किसी भाई-बहन से कहिए कि वह इसे पढ़कर आपको अच्छी तरह समझाए। दूसरे प्रचारकों का कार्ड देखकर अपना कार्ड मत भरिए। इसके बजाय, हर प्रचारक को इस मामले के बारे में प्रार्थना करनी चाहिए और लहू के अंशों और इलाज के उन तरीकों के बारे में अपना निजी फैसला करना चाहिए, जिनमें उसका अपना खून इस्तेमाल किया जाएगा। “परमेश्वर का प्यार” किताब के अध्याय 7 और उसमें दिए हवाले साथ ही, नवंबर 2006 की हमारी राज-सेवा के इंसर्ट में दी जानकारी, आपको सोच-समझकर फैसला करने में मदद देगी। अगर आप बपतिस्मा-शुदा हैं, तो अपने फैसले को एडवान्स हेल्थ केयर डाइरेक्टिव कार्ड में लिख लीजिए और उसे हर समय अपने साथ रखिए।
[पेज 3 पर बड़े अक्षरों में लेख की खास बात]
क्या आपने तय किया है कि आप इलाज के कौन-से तरीके अपनाएँगे? और क्या आपने अपने फैसले लिखकर रखे हैं?