12 मार्च से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
12 मार्च से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 25 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
मेरा चेला अध्या. 16 पैरा. 15-20, पेज 171 पर दिया बक्स (25 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: यिर्मयाह 5-7 (10 मि.)
नं. 1: यिर्मयाह 5:15-25 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: संगठन जिस पर यहोवा का राज है—उपासना पेज 129 पैरा. 5-पेज 131 पैरा. 8 (5 मि.)
नं. 3: यहोवा कैसे अपने लोगों को आध्यात्मिक खतरों से बचाता है? (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
5 मि: घोषणाएँ।
10 मि: सिखाने की कला में महारत हासिल कीजिए—भाग 2. सेवा स्कूल किताब के पेज 57, पैराग्राफ 3 से पेज 59 के उपशीर्षक तक दी जानकारी पर भाषण।
10 मि: परमेश्वर को गुणगान का बलिदान हमेशा चढ़ाएँ। (इब्रा. 13:15) अगस्त 2010 की हमारी राज-सेवा के पेज 6 पर दिए बक्स पर चर्चा। हाज़िर लोगों को बताने के लिए कहिए कि उन्होंने इसमें दी जानकारी से क्या सीखा।
10 मि: “ऐसा ही किया करना।” सवाल-जवाब। मंडली को बताइए कि स्मारक कहाँ और किस समय मनाया जाएगा।
गीत 5 और प्रार्थना