1 अक्टूबर से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
1 अक्टूबर से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 23 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
यहोवा के करीब अध्या. 9 पैरा. 1-7 (30 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: दानिय्येल 4-6 (10 मि.)
नं. 1: दानिय्येल 4:18-28 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: सच्चे मसीही क्यों भूत-विद्या में दिलचस्पी नहीं लेते? (5 मि.)
नं. 3: दुनिया के अधिकारियों के बारे में मसीहियों का रवैया (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
15 मि: पिछले साल हमारी सेवा कैसी रही? सेवा निगरान का भाषण। बताइए कि पिछले सेवा साल के दौरान मंडली का प्रचार काम कैसा रहा। खासकर सेवा में मिली कामयाबियों के बारे में बताइए। मुनासिब बातों के लिए मंडली की तारीफ कीजिए। एक-दो प्रचारकों का इंटरव्यू लीजिए जिन्हें प्रचार में बढ़िया अनुभव मिले। फिर सेवा के ऐसे एक-दो पहलू बताएँ, जिनमें मंडली नए सेवा साल के दौरान सुधार कर सकती है। इसके लिए कुछ कारगर सुझाव भी दीजिए।
15 मि: अक्टूबर में पत्रिकाएँ पेश करने के सुझाव। चर्चा। तीस सेकंड या एक मिनट में बताइए कि क्यों अक्टूबर-दिसंबर की प्रहरीदुर्ग आपके इलाके में लोगों को दिलचस्प लगेगी। फिर हाज़िर लोगों का ध्यान प्रहरीदुर्ग के शुरूआती लेखों की तरफ खींचकर पूछिए कि घर-मालिक की दिलचस्पी जगाने के लिए कौन-सा सवाल पूछा जा सकता है और कौन-सी आयत पढ़ी जा सकती है। प्रदर्शन दिखाइए कि यह पत्रिका कैसे पेश की जा सकती है।
गीत 26 और प्रार्थना