नौजवानो, सही और फायदेमंद लक्ष्य हासिल कीजिए
नौजवानो, आपके लक्ष्य क्या हैं? कई जवान लोगों ने परमेश्वर की सेवा से जुड़ा कोई लक्ष्य नहीं रखा है। मगर आध्यात्मिक लक्ष्य रखने और उन्हें हासिल करने से जो खुशी मिलती है, क्या आप उसे महसूस करना नहीं चाहते?
2 हमारे कई जवानों ने पाया है कि ऊँची शिक्षा हासिल करने और धन-दौलत कमाने जैसे दुनियावी लक्ष्यों के पीछे भागना बेकार है। और-तो-और, इनमें कई खतरे भी शामिल हैं। जबकि आध्यात्मिक लक्ष्य हासिल करने से, साथ ही परमेश्वर के बारे में ज्ञान लेते रहने से एक जवान को न सिर्फ आज गहरा संतोष मिलेगा बल्कि आगे चलकर उसे हमेशा के लिए उद्धार भी मिलेगा।—सभो. 12:1, 13.
3 आध्यात्मिक लक्ष्य: नौजवानो, क्या आप ऐसे ज्ञान की खोज कर रहे हैं जो फायदेमंद हो? नीतिवचन 2:1-5 में हमें सलाह दी गयी है कि हम ‘परमेश्वर के ज्ञान’ की खोज करें। और परमेश्वर का ज्ञान आप तभी पा सकते हैं जब आप उसके वचन का अध्ययन करेंगे। नियमित तौर पर निजी अध्ययन करने से आप अपने दिलो-दिमाग में बाइबल पर आधारित वह जानकारी उतार पाएँगे, जो आपको यहोवा के करीब लाने के लिए तैयार की गयी है। इस तरह, आप ज़्यादा सीखेंगे और ज़्यादा याद रख पाएँगे। फिर आप अहम मसलों पर सही फैसला कर पाएँगे।
4 यह सब आप एक दिन में हासिल नहीं कर सकते। आध्यात्मिक मायने में सयाने और समझदार बनने में समय और धीरज की ज़रूरत होती है। अगर आप अपने लिए लक्ष्य रखें और धीर-धीरे तरक्की करें, तो आप आध्यात्मिक मायने में सयाने और समझदार बन सकते हैं।
5 क्या आप मसीही सेवा में ज़िम्मेदारियाँ पाने के लिए मेहनत कर रहे हैं? क्या आपने यह लक्ष्य रखा है कि आप हर हफ्ते घर-घर के प्रचार में कितना समय बिताएँगे? क्या आपका लक्ष्य है कि आप वापसी भेंट करने और बाइबल अध्ययन चलाने में और भी काबिल शिक्षक बनेंगे? कुछ बच्चे स्कूल में ही होते हैं, जब वे छुट्टियों के एक-दो महीने सहयोगी पायनियर सेवा करने का लक्ष्य रखते हैं। आप अगले साल या आनेवाले सालों में क्या लक्ष्य हासिल करना चाहते हैं? क्या आपने पायनियर सेवा करने या बेथेल परिवार का सदस्य बनने का लक्ष्य रखा है? अगर आप एक जवान भाई हैं, तो क्या आप सहायक सेवक बनने, ‘अविवाहित भाइयों के लिए बाइबल स्कूल’ में हाज़िर होने और एक दिन, प्राचीन बनने के लिए अपना भरसक कर रहे हैं? लक्ष्य रखने और उन्हें हासिल करने के लिए मेहनत करने से आप अपनी ज़िंदगी को सही दिशा दे पाएँगे।
6 अपने हालात के मुताबिक ऐसे लक्ष्य रखिए जिन तक पहुँचना आपके लिए मुमकिन हो। आप पक्का यकीन रख सकते है कि जब आप आध्यात्मिक लक्ष्य हासिल करते हैं, तो इससे यहोवा खुश होता है। जैसे-जैसे आप इन लक्ष्यों को पाने के लिए मेहनत करते हैं, पक्का इरादा कर लीजिए कि आप यहोवा को अपना सर्वोत्तम देंगे। आपकी मेहनत रंग लाएगी। आपको आज और आनेवाले सालों में भरपूर आशीषें मिलेंगी।—फिलि. 4:13.