सेवा के खास आँकड़े
अप्रैल 2012
अप्रैल महीने में हमने पायनियरों का एक नया शिखर हासिल किया: 3,533. देश में फिलहाल 27 प्रचारकों को थोड़े समय के लिए खास पायनियर ठहराया गया है। इनमें से ज़्यादातर ने उन इलाकों में सच्चाई का बीज बोना शुरू कर दिया है, जहाँ पहले कभी प्रचार नहीं किया गया था।