8 अक्टूबर से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
8 अक्टूबर से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 5 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
यहोवा के करीब अध्या. 9 पैरा. 8-17 (30 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: दानिय्येल 7-9 (10 मि.)
नं. 1: दानिय्येल 7:13-22 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: लोगों का अलग किया जाना—उपासना पेज 178 पैरा. 8–पेज 180 पैरा. 11 (5 मि.)
नं. 3: यहोवा किस मायने में वफादार है?—प्रका. 15:4; 16:5 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
15 मि: हम क्या सीखते हैं? चर्चा। मत्ती 21:12-16 और लूका 21:1-4 पढ़वाइए। चर्चा कीजिए कि इन वाकयों से हम क्या सबक सीखते हैं।
15 मि: “क्या आप शाम के समय गवाही देने में हिस्सा ले सकते हैं?” सवाल-जवाब। पैराग्राफ 2 पर चर्चा करते वक्त हाज़िर लोगों को बताने के लिए कहिए कि शाम के समय गवाही देने से उन्हें कौन-से बढ़िया अनुभव मिले।
गीत 47 और प्रार्थना