7 जनवरी से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
7 जनवरी, 2013 से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 8 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
यहोवा के करीब अध्या. 14 पैरा. 1-12 (30 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: मत्ती 1-6 (10 मि.)
नं. 1: मत्ती 5:21-32 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: बाइबल की जाँच करना क्यों ज़रूरी है?—पैगाम पेज 3 (5 मि.)
नं. 3: यहोवा को ‘अपना भाग’ बनाने का क्या मतलब है—गिन. 18:20 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
10 मि: जनवरी में पत्रिकाएँ पेश करने के सुझाव। चर्चा। तीस सेकंड या एक मिनट में बताइए कि क्यों जनवरी-मार्च की प्रहरीदुर्ग आपके इलाके के लोगों को दिलचस्प लगेगी। फिर हाज़िर लोगों को बताने के लिए कहिए कि वे पहले पेज के विषय पर कौन-सा सवाल पूछेंगे और कौन-सी आयत पढ़ेंगे। प्रदर्शन दिखाइए कि यह पत्रिका कैसे पेश की जा सकती है।
10 मि: मंडली की ज़रूरतें।
10 मि: एक साफ-सुथरे राज-घर से यहोवा की महिमा होती है। एक प्राचीन का भाषण। यहोवा पवित्र परमेश्वर है इसलिए उसके लोगों के लिए शारीरिक स्वच्छता बनाए रखना बेहद ज़रूरी है। (निर्ग. 30:17-21; 40:30-32) अपनी उपासना की जगह को साफ-सुथरा और अच्छी हालत में रखने से यहोवा की महिमा होती है। (1 पत. 2:12) अपने इलाके का या साहित्य में छपा कोई अनुभव बताइए जिसमें राज-घर की सफाई देखकर पूरी बिरादरी को अच्छी गवाही मिली। मंडली में उस भाई का इंटरव्यू लीजिए जो राज-घर की साफ-सफाई और रख-रखाव का काम सँभालता है। सभी को उकसाइए कि वे राज-घर की सफाई और रख-रखाव में पूरा-पूरा हिस्सा लें।
गीत 13 और प्रार्थना