17 मार्च से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
17 मार्च से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 37 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
पैगाम भाग 13 (30 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: उत्पत्ति 43-46 (10 मि.)
नं. 1: उत्पत्ति 44:18-34 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: गवाही का काम सभी मसीहियों को करना चाहिए, खुशखबरी सुनानी चाहिए—चर्चा के लिए बाइबल के विषय 5क (5 मि.)
नं. 3: अबिय्याह—यहोवा पर भरोसा रखना मत छोड़िए—1राजा 14:22-24, 31–1राजा15:8; 2इति 11:20-22; 12:16–13:21 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
15 मि: प्रचार करते वक्त व्यवहार-कुशलता से पेश आइए। सेवा स्कूल किताब, पेज 197, पैराग्राफ 1 से पेज 199, पैराग्राफ 4 में दी जानकारी पर चर्चा। दो ऐसे प्रदर्शन दिखाइए जो बनावटी न लगें। पहले प्रदर्शन में दिखाइए कि प्रचारक आमतौर पर आनेवाले विरोध का जवाब व्यवहार-कुशलता से नहीं देता। दूसरे में दिखाइए कि प्रचारक कैसे उसी विरोध का जवाब व्यवहार-कुशलता से देता है।
15 मि: “क्या आप इस मौके का फायदा उठाना चाहेंगे?” सवाल और जवाब। हाज़िर लोगों से पूछिए कि उन्होंने खास स्मारक बाइबल पढ़ाई करने के लिए क्या योजना बनायी है। अपने इलाके में स्मारक के लिए, किए गए इंतज़ामों के बारे में बताइए।
गीत 8 और प्रार्थना