गीत 7
यहोवा का दिल ख़ुश करना
1. हे याह वादा तुझसे किया
तेरी मर्ज़ी करें सदा,
कि भक्ति देकर यूँ तुझे
हम दिल तेरा ख़ुश कर सकें।
2. ना होंगे हम तुझसे जुदा,
शैताँ को ठहराएँ झूठा,
सच्चा तेरा हरइक क़ानून
मिलता जिससे हमें सुकून।
3. “दास” है वफ़ादार, बुद्धिमान,
भोजन देता है, जो है ज्ञान,
जिससे बनें हम समझदार
ताकि हम रहें वफ़ादार।
4. पवित्र शक्ति दे हमें
कि तेरी राहों पे चलें,
जिससे हो तेरी महिमा
ख़ुश हो दिल तेरा हमेशा।