क्षेत्र सेवकाई के लिए सभाएँ
अक्तूबर ७-१३: आप किस तरह तै करते हैं कि यह असली दिलचस्पी है
(अ) जब घर-घर के कार्य में काम करते हैं?
(ब) जब पत्रिकाओं को इस्तेमाल करते हुए सड़क पर प्रचार कार्य में हिस्सा लेते हैं?
अक्तूबर १४-२०: एक गृह बाइबल अध्ययन का प्रस्ताव रखते समय (rs पृष्ठ १२), आप किस तरह
(अ) कोई ट्रैक्ट इस्तेमाल करेंगे?
(ब) क्रिएशन पुस्तक इस्तेमाल करेंगे?
अक्तूबर २१-२७: आप क्या पेश करते
(अ) जब सच्ची दिलचस्पी ज़ाहिर नहीं है?
(ब) एक ऐसे व्यक्ति को जो स्पष्ट रूप से व्यस्त है?
अक्तूबर २८-नवम्बर ३: प्रैक्टिस् सत्र
(अ) इन से आप को व्यक्तिगत रूप से किस तरह मदद मिली है?
(ब) ये किस बात से बहुत ही व्यावहारिक बनते हैं?
(क) ऐसा करने के लिए सबसे अच्छा समय कब है?