क्षेत्र सेवकाई के लिए सभाएँ
जनवरी ६–१२: वार्तालाप का विषय
(अ) प्रस्तावना और शास्त्रपदों पर पुनर्विचार करें। (ब) आप लिव फॉरेवर पुस्तक को किस तरह पेश करेंगे
जनवरी १३–१९: लिव फॉरेवर पुस्तक पेश करते समय
(अ) आप कौनसे अध्यायों को विशेष रूप से प्रस्तुत करेंगे? (ब) आप कौनसे चित्र दिखाएँगे?
जनवरी २०–२६: आप कौनसी बातों को विशिष्ट करेंगे
(अ) जब आप किसी हिन्दू से बात करेंगे? (ब) जब आप मुसलमानों से बात करेंगे?
जनवरी २७–फरवरी २: जब गृहस्थ अपने विचार व्यक्त करते हैं
(अ) तब हमें क्यों सुनना चाहिए? (ब) हम उनकी अभिव्यक्तियों का प्रयोग किस तरह कर सकते हैं?