दिलचस्पी रखनेवालों को खोज निकालने के लिए ब्रोशर प्रस्तुत करना
ब्रोशर शक्तिशाली यंत्र हैं। मात्र ३२ पृष्ठों में, एक ब्रोशर धर्म-शास्त्रीय सच्चाइयों को दृढ़तापूर्वक स्थापित कर सकता है और परमेश्वर के ज्ञान के विपरीत तर्क तथा शिक्षाओं को उलट सकता है।—२ कुरि. १०:५.
२ यहोवा के गवाह—संयुक्त रूप से पूरे विश्व में परमेश्वर की इच्छा पूरी करते हैं ब्रोशर पढ़ने के बाद, एक आदमी यह लिखने पर मजबूर हुआ: “मैंने कभी ऐसा संगठन नहीं देखा है। . . . अत्यधिक धार्मिक पाखण्ड के इस युग में ऐसे लोगों को पाना आश्चर्यजनक है, जो परमेश्वर की इच्छा को इतनी गम्भीरता से लेते हैं।” अफ्रीका में एक ओझे ने अनन्त काल तक पृथ्वी पर जीवन का आनन्द लीजिये! ब्रोशर का अध्ययन किया। उस पर इसका क्या प्रभाव पड़ा? उसने जादू-टोने का अभ्यास छोड़ दिया और अपनी ज्येष्ठ पत्नी को छोड़, उसने बाक़ी सब स्त्रियों को निकाल दिया जिनके साथ वह रहता था। फिर उसने उससे क़ानूनन विवाह किया।
३ क्या आपको त्रियेक में विश्वास करना चाहिए ब्रोशर सत्य का एक उत्तम रीति से प्रमाणित, तर्क-संगत, और प्रभावकारी यंत्र है। जमैका, वेस्ट इंडीज, में द सन्डे ग्लीनर के एक धार्मिक लेखक ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा: “यह प्रकाशन . . . गवाहों की उत्कृष्ट कृति है और अब कोई भी त्रियेकवाद—या द्वियेकवाद—सुरक्षित नहीं है। यह पुस्तिका ऐतिहासिक तथा धार्मिक स्रोत से उद्धरण पर उद्धरण देती है, यह दिखाने के लिए कि त्रियेक की शिक्षा बाइबल से नहीं ली गई थी। . . . इस धार्मिक लेखक के लिए यह समझना अति कठिन है कि साधारण—या साधारण से बेहतर गिरजा सदस्य—कैसे उन अप्रतिरोध्य तथा प्रभावशाली तर्क का उत्तर दे सकते हैं जो गवाहों ने इस विचार के विरुद्ध पेश किए हैं कि यीशु ही परमेश्वर है।”
४ उन्हें अच्छी रीति से प्रयोग कीजिए: प्रभावकारी होने के लिए, इन आकर्षक तथा विश्वासोत्पादक यंत्रों को उन लोगों के पास छोड़ना होगा जो इन्हें पढ़ेंगे। क्योंकि हमारे पास अलग-अलग ब्रोशर हैं, और हरेक ब्रोशर भिन्न विषय पर चर्चा करता है, हमें कोशिश करनी चाहिए कि जिस व्यक्ति को हम गवाही दे रहे हैं, उसे वही ब्रोशर पेश करें जो हमारे विचार में उसके लिए सबसे उपयुक्त होगा। चाहे क्षेत्र सेवा में, घर में, या कहीं और, अपने ब्रोशरों से परिचित होने और अपने पास विभिन्न प्रकार के ब्रोशर रखने से, इन्हें अच्छी रीति से प्रयोग करना हमारे लिए अधिक आसान हो जाएगा।
५ उदाहरण के लिए, यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति से बात करते हैं जो अपने जीवन में आई समस्याओं के कारण हताश है, या जो भविष्य के लिए ज़्यादा आशा व्यक्त नहीं करता है, तो आप कौन-सा ब्रोशर प्रयोग करेंगे? यदि कोई प्रश्न उठाता है कि एक प्रेममय परमेश्वर क्यों इतने दुःखों को अनुमति देता है, तो कौन-सा ब्रोशर स्थिति के अनुकूल होगा? यदि एक व्यक्ति एक ऐसी सरकार के लिए चिंता व्यक्त करता है जो लोगों को लाभ पहुँचाए, तो उसके लिए कौन-सा ब्रोशर उचित होगा?
६ यह जानने के साथ-साथ कि कौन-सा ब्रोशर प्रयोग करना है, ब्रोशर के अन्तर्वस्तु के विषय में भी उस व्यक्ति की अभिरुचि को बढ़ाने की कोशिश कीजिए। यदि परिस्थिति अनुमति दे, तो कोई टिप्पणी या चित्र दिखाइए जो शायद उस ब्रोशर को पढ़ने में उसकी दिलचस्पी को बढ़ाए। या आप उसके साथ एक या दो अनुच्छेद पढ़कर और उद्धृत शास्त्रवचनों को खोलकर उस विषय पर चर्चा कर सकते हैं। इस रीति से कई उत्तम बाइबल अध्ययन शुरू किए गए हैं।
७ हमारे ब्रोशर धर्म-शास्त्रीय उत्तर देते हैं और उन लोगों को आशा देते हैं जो संसार में किए जानेवाले घृणित कामों के कारण सांसें भरते और दुःख के मारे चिल्लाते हैं। (यहेजकेल ९:४ से तुलना कीजिए.) जो लोग भेड़-समान हैं, ऐसे साहित्य में पाए जानेवाले संदेश के प्रति अनुक्रिया दिखाएँगे। जैसे-जैसे हम दिलचस्पी रखनेवालों को खोज निकालते हैं, यह हमारा विशेषाधिकार है कि हम अपनी सेवकाई के हर पहलू में इन ब्रोशरों का अच्छी रीति से प्रयोग करें।