ईश्वरशासित समाचार
भारत: अगस्त में १३,०१० प्रकाशकों के रिपोर्ट करते हुए इस सेवा वर्ष में हमने छठे शिखर का आनन्द पाया है, जिससे इस वर्ष के लिए कुल मिलाकर आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। जब वार्षिक रिपोर्ट तैयार की गई तो यह जानना बहुत ही प्रोत्साहक था कि सेवा वर्ष के दौरान १,२०० लोगों ने बपतिस्मा प्राप्त किया—पिछले वर्ष से २९% की विस्मयकारक वृद्धि! सितम्बर १, १९९३, से ६० नए नियमित पायनियरों के शामिल होने से, हम कार्य के एक और फलदायक वर्ष की ओर देख सकते हैं।
ब्राज़ील: जुलाई में ३,४८,६३४ के रिपोर्ट करने से १९९३ सेवा वर्ष के चौथे प्रकाशक शिखर को प्राप्त किया गया।