वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 9/94 पेज 7
  • स्कूल में तैयार रहिए

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • स्कूल में तैयार रहिए
  • हमारी राज-सेवा—1994
  • मिलते-जुलते लेख
  • क्या आपके बच्चे स्कूल में मज़बूत बने रहते हैं?
    हमारी राज-सेवा—1990
  • नौजवानो—अपने स्कूल से पूरा-पूरा लाभ उठाओ
    हमारी राज-सेवा—1998
  • क्या आपके बच्चे को बोर्डिंग स्कूल जाना चाहिए?
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—1997
  • मसीही युवजन विश्‍वास में दृढ़ रहो
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—1992
हमारी राज-सेवा—1994
km 9/94 पेज 7

स्कूल में तैयार रहिए

जबकि हम में से अधिकतर लोग दैनिक जीवन की सामान्य गतिविधियों के साथ उलझे हुए हैं, हमारे युवा लोग स्कूल में अलग परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं। स्कूल में आनन्दप्रद गतिविधियाँ होती हैं, लेकिन कुछ विषय ऐसे भी हैं जो आशंका उत्पन्‍न कर सकते हैं। हर वर्ष युवाओं को शायद अलग-अलग शिक्षकों के अधीन पढ़ाई करनी पड़े, नए विषयों को लेना पड़े, और ऐसे विद्यार्थियों के साथ निकट संगति का सामना करना पड़े जो अनजान हैं। हमारे युवा लोग स्कूल अधिकारियों के साथ सहयोगी और अपने संगी विद्यार्थियों के साथ मिलनसार होना चाहते हैं, लेकिन उन्हें ध्यान में रखना चाहिए कि उन्हें ऐसी किसी भी चीज़ से चौकस रहना है जो आध्यात्मिक रीति से हानिकर हो सकती है।—१ कुरि. १५:३३.

२ गवाह बच्चों और युवाओं के लिए एक बड़ी चिंता संसार के दूषित करनेवाले प्रभाव से दूर रहने की है, जो आज अनेक देशों में शैक्षिक प्रणालियों में फैला हुआ है। सभी उम्र के मसीहियों को ऐसे सांसारिक स्तर और विचारणा को ठुकराने में साहसी होना चाहिए जिन्हें नैतिक विषयों के सम्बन्ध में अभी बढ़ावा दिया जा रहा है, और उन्हें यहोवा के वचन से परामर्श लेने और मार्गदर्शित होने के द्वारा ‘सावधान रहना’ चाहिए। (भज. ११९:९) चिंतित माता-पिता को स्कूल के पाठ्यक्रम में क्या सम्मिलित है उसके सम्बन्ध में अवगत रहने की ज़रूरत है ताकि वे अपने बच्चों को उपयुक्‍त निर्देश दे सकें। स्कूल में या कहीं और जो सिखाया जा रहा है यदि वह यहोवा के सेवकों से माँग कि जानेवाली पवित्रता और विशुद्धता के विरोध में है, तो उससे दूर रहना चाहिए।—१ पत. १:१५, १६.

३ ऐसे विषयों का सामना करना भी काफ़ी सामान्य है, जिनमें राष्ट्रवादी समारोह, धार्मिक और अन्य छुट्टियों को मनाना, खेल गतिविधियाँ, या सामाजिक सभाएँ सम्मिलित हैं। इन विषयों के सम्बन्ध में स्कूल और यहोवा के गवाह (अंग्रेज़ी) ब्रोशर मसीही युवाओं के लिए सहायक है। जब छोटे बच्चों के माता-पिता इस प्रकाशन की एक प्रति के साथ शिक्षकों के पास जाने की पहल करते हैं, तो संभावित कठिन परिस्थितियों को पार किया जा सकता है या निम्न किया जा सकता है। वे समझा सकते हैं कि यह प्रकाशन शिक्षक को यह समझने में सहायता करेगा कि क्यों यहोवा के गवाह कुछ गतिविधियों में भाग नहीं लेना पसंद करते हैं। यह जानकारी शिक्षक को उपलब्ध कराना, सहयोगी भावना को उत्पन्‍न करने के प्रति काफ़ी कुछ कर सकता है।

४ इसके अतिरिक्‍त, मसीही विद्यार्थियों के लिए अपनी स्कूल की पुस्तकों के साथ स्कूल ब्रोशर की एक व्यक्‍तिगत प्रति को हमेशा रखना अच्छा होगा। जब हमारे विश्‍वासों पर ध्यान केंद्रित होता है, तब सवाल पूछनेवाले अन्य विद्यार्थियों को, गवाही देने के लिए अकसर मौक़े मिलते हैं। साथ ही, गवाह बच्चों को हर समय अपने पास अपना दिनाप्त, उचित रीति से गवाही दिया गया, और हस्ताक्षर किया गया अग्रिम चिकित्सा निदेश-पत्र/निर्मुक्‍ति पत्र या पहचान-पत्र रखना चाहिए। जो इस चेतावनी को लागू करते हैं वे निश्‍चय ही उस “चतुर मनुष्य” के समान होंगे जो “विपत्ति को आते देखकर छिप जाता है।”—नीति. २२:३.

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें