दिल और दिमाग पर असर करे इस तरह ब्रोशरों का इस्तेमाल कीजिए
बाइबल सच्चाई को इस तरह बताना चाहिए कि यह दिल और दिमाग पर असर कर जाए। यीशु ऐसे विषय लेकर अपने सुननेवालों को सच्चाई सिखाता था जो उन्हें दिलचस्प लगते थे और उन पर गहरा असर करते थे। (लूका २४:१७, २७, ३२, ४५) अपने सुननेवालों की आध्यात्मिक ज़रूरतों को पहचानने के लिए हम जितनी ज़्यादा मेहनत करेंगे, हमारी सेवकाई उतनी ही ज़्यादा सफल रहेगी।
२ सेवकाई में मिलनेवाले लोगों के दिल और दिमाग तक पहुँचने के लिए ब्रोशर असरदार औज़ार बन सकते हैं। पहले से ही सोच लीजिए कि जिन ब्रोशरों को आप अगस्त में देंगे, उनका संदेश किस तरह के लोगों को भाएगा:
—क्या परमेश्वर वास्तव में हमारी परवाह करता है? जिन लोगों को पैसे की तंगी है या जो लोग किसी हादसे से गुज़रे हैं, उन्हें दिलासा देनेवाला यह संदेश बहुत अच्छा लगेगा कि भविष्य में फिर दुःख-तकलीफें नहीं रहेंगी।
—जीवन का उद्देश्य क्या है—आप इसे कैसे पा सकते हैं? इस ब्रोशर में पाए जानेवाले बाइबल के जवाबों से उन नौजवानों को ज़रूर फायदा होगा जो अपने भविष्य के बारे में सचमुच चिंता करते हैं।
—अनन्त काल तक पृथ्वी पर जीवन का आनन्द लीजिए! इस ब्रोशर में दी गईं ढेर सारी तसवीरें और बाइबल आयतें बच्चों के साथ-साथ कम पढ़े-लिखे लोगों को भी परमेश्वर का उद्देश्य समझने में मदद करेंगी।
—वह शासन जो प्रमोदवन लाएगा। इस ब्रोशर का यह संदेश सरकारी लोगों को दिलचस्प लग सकता है कि परमेश्वर का राज्य कैसे मानवजाति की समस्याओं का हल करेगा।
—जब आपके किसी प्रियजन की मृत्यु हो जाती है। शमशानों या कब्रिस्तानों की देखरेख करनेवाले लोग शोक मनानेवाले परिवारों के लिए इस ब्रोशर की कापियाँ पाकर खुश होंगे। कब्रिस्तान में शोक मनानेवाले लोगों को तसल्ली देने के लिए प्रकाशक इसी ब्रोशर का इस्तेमाल करते हैं। एक परिवार के सात सदस्य कब्र पर प्रार्थना कर रहे थे जब दो मसीही बहनें उनके पास गईं और उन्हें इस ब्रोशर से तसल्ली दी। नतीजा यह हुआ कि अगले ही दिन इस परिवार में माँ बाइबल अध्ययन करने लगी!
—क्या आपको त्रियेक में विश्वास करना चाहिए? जिस तरह यह ब्रोशर सबूत दे-देकर ईसाईजगत की इस बुनियादी धार्मिक शिक्षा का पर्दाफाश करता है, उससे एक कट्टर ईसाई इसमें दी गई सच्चाई की ओर आकर्षित हो सकता है।
३ हर ब्रोशर की अच्छी जानकारी लीजिए और सोचकर रखिए कि आप अपने क्षेत्र में इनका बढ़िया तरीके से कैसे इस्तेमाल करेंगे। बातचीत शुरू करने के सुझावों के लिए हमारी राज्य सेवकाई के जुलाई १९९८ के अंक का आखिरी पन्ना देखिए। लोगों के दिल और दिमाग तक पहुँचने की आपकी मेहनत के लिए यहोवा आपको आशीष दे।—मर. ६:३४.