अगुवाई करनेवाले ओवरसियर—सर्विस ओवरसियर
सर्विस ओवरसियर अपनी कलीसिया को दिए गए क्षेत्र में प्रचार के काम की प्रगति से संबंधित, हरेक बात में गहरी दिलचस्पी रखता है। इस तरह सुसमाचार प्रचार करने की हमारी ज़िम्मेदारी को पूरा करने में वह खास तरह से हमारी मदद करता है। एक जोशीले प्रचारक के तौर पर वह क्षेत्र सेवा से संबंधित सभी कामों का प्रबंध करने में अगुवाई करता है। और एक अच्छे शिक्षक की तरह वह सेवकाई में हर प्रकाशक को और भी असरदार होने के लिए मदद करता है।—इफि. ४:११, १२.
२ यह प्राचीन खुद उन सहायक सेवकों के काम पर निगरानी रखता है जिन्हें साहित्य, पत्रिकाएँ और प्रचार के लिए क्षेत्रों को सँभालने का काम दिया जाता है। यह ज़िम्मेदारी सर्विस ओवरसियर की है कि हर महीने में इस्तेमाल किए जाने के लिए साहित्य, पत्रिकाएँ और सर्विस फॉर्म भरपूर मात्रा में उपलब्ध हों। साल में एक बार वह टेरिटरी-फाइल में ऐसे घरों के पते फिर से देखता है जहाँ हमें प्रचार करने के लिए मना किया गया था और उन घरों में वह काबिल भाइयों को भेजता है।
३ सर्विस ओवरसियर विभिन्न प्रकार के प्रचार काम पर निगरानी रखने के लिए ज़िम्मेदार है जिसमें व्यवसायिक क्षेत्रों में, सड़क पर और टेलीफोन पर दी गई गवाही का काम भी शामिल है। वह तैयार रहता है कि पूरे हफ्ते और छुट्टियों के दिनों में भी क्षेत्र सेवा का ऐसा प्रबंध करे जो कारगर हो। बाइबल अध्ययनों के बारे में वह सच्ची दिलचस्पी दिखाता है। जो सेवकाई में अनियमित हैं या निष्क्रिय हैं, उन्हें अलग-अलग तरीके से आध्यात्मिक सहायता देने की वह पूरी कोशिश करता है। वह पायनियरों के काम में पूरी-पूरी दिलचस्पी लेता है और ‘पायनियर द्वारा सहायता’ कार्यक्रम पर निगरानी रखता है।
४ कलीसिया की सर्विस कमेटी का सदस्य होने के नाते सर्विस ओवरसियर, कलीसिया पुस्तक अध्ययन समूहों में ज़रूरी फेरबदल का प्रस्ताव रखता है। जब वह आपके पुस्तक अध्ययन समूह में आता है तब ज़रूर उपस्थित रहिए और क्षेत्र सेवा में भी उसके साथ जाइए।
५ सर्विस ओवरसियर जो भी निर्देश देता है, कलीसिया के सभी लोगों को उसे खुशी-खुशी मानना चाहिए। इससे हम चेला बनाने के काम में और भी कुशल होंगे और अपनी सेवकाई में अधिक खुशी पाएँगे।