“परमेश्वर की भविष्यवाणी के वचन” ज़िला अधिवेशन
जब इस्राएली वादा किए गए देश में जाने ही वाले थे, तब मूसा ने उनसे गुज़ारिश की कि यहोवा से मिली शिक्षा पर मन लगाएँ और उसके लिए कदरदानी दिखाएँ। उसने कहा कि ऐसा करना “तुम्हारे लिये व्यर्थ काम नहीं, परन्तु तुम्हारा जीवन ही है।” (व्यव. ३२:४५-४७) आज यहोवा हमें भी अपने अनमोल वचन बाइबल के ज़रिए सही राह दिखाता है क्योंकि उसकी नज़रों में हमारी जान बहुत कीमती है। क्या इसके लिए हम यहोवा के शुक्रगुज़ार नहीं हैं? ज़रूर हैं। इसीलिए हम तीन दिन के ज़िला अधिवेशन, “परमेश्वर की भविष्यवाणी के वचन” का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं ताकि जान सकें कि यहोवा हमें और क्या-क्या सिखाना चाहता है।
२ इस साल भारत में २७ जगहों पर अधिवेशन चलाने का कार्यक्रम है। और पहली बार मिज़ो भाषा में एक छोटा अधिवेशन होगा।
३ आपने अधिवेशन के हर दिन हाज़िर होने का इंतज़ाम ज़रूर कर लिया होगा क्योंकि आप जानते हैं, यहोवा आपसे वहाँ हाज़िर होने की उम्मीद करता है। यकीन रखिए, यहोवा देखता है कि अधिवेशन में आने के लिए उसका हर सेवक अपनी तरफ से कितनी मेहनत और कैसे-कैसे त्याग करता है और वह इसे कभी भूलता नहीं। (इब्रा. ६:१०) अगर हम अधिवेशन के हर दिन, शुरूआत के गीत से लेकर समाप्ति की प्रार्थना तक हाज़िर रहें, तो हम यहोवा को यह दिखाएँगे कि हमारी नज़रों में उसके वचनों की कीमत बहुत बड़ी है। (व्यव. ४:१०) इस तरह हम यह भी दिखाएँगे कि अधिवेशन की तैयारी करने में हमारे भाइयों ने जी-जान लगाकर जो मेहनत की है उसकी हम कदर करते हैं।
४ हर अधिवेशन की जगह पर पहले से ही काफी तैयारी और अच्छा इंतज़ाम करना पड़ता है ताकि हज़ारों भाई-बहन कार्यक्रम का आनंद उठा सकें। यह जानते हुए कि भाइयों ने हमारे लिए इतने प्यार से अच्छा इंतज़ाम किया है, हमें उनकी हिदायतों को मानकर उन्हें सहयोग देना चाहिए जिससे “सारी बातें सभ्यता और क्रमानुसार की जाएं।” (१ कुरि. १४:४०) यहाँ कुछ जानकारी और ज़रूरी बातें बताई गई हैं ताकि आप पूरी तैयारी के साथ इस अधिवेशन में आकर आध्यात्मिक भोजन का आनंद उठा सकें और भाई-बहनों से मिल-जुल सकें।
अधिवेशन से पहले
५ आप जिनके साथ बाइबल स्टडी कर रहे हैं उन्हें और दूसरे दिलचस्पी लेनेवालों को क्या अधिवेशन में हाज़िर होने के लिए कुछ मदद की ज़रूरत है? अधिवेशन में वे जो कुछ देखेंगे और सुनेंगे उससे शायद उनमें भी यहोवा के उपासक बनने का जोश भर जाए। (१ कुरि. १४:२५) अगर कलीसिया में किसी को, खासकर बुज़ुर्गों को अधिवेशन में आने-जाने या कहीं ठहरने का इंतज़ाम करने के लिए मदद की ज़रूरत है तो प्राचीनों को खुशी से उनकी मदद करनी चाहिए।—गल. ६:१०.
६ क्या आपने अधिवेशन के लिए कहीं ठहरने का पूरा-पूरा इंतज़ाम कर लिया है? अगर आप किसी होटल में ठहर रहे हैं तो क्या आपका रूम बुक हो चुका है और क्या आपने इसके लिए होटल को एडवांस दे दिया है?
७ अधिवेशन की जगह का पूरा-पूरा पता आपको अपनी कलीसिया के सेक्रेट्री से मिल जाएगा। इसके लिए हॉल या स्टेडियम के अधिकारियों को फोन मत कीजिए न ही उन्हें कोई खत लिखिए।
८ अधिवेशन में एक फर्स्ट एड डिपार्टमेंट होगा लेकिन यह सिर्फ अचानक होनेवाली किसी दुर्घटना के लिए है। आप से सिफारिश की जाती है कि अगर सरदर्द, बुखार, हाज़मे की गोलियाँ या बैंडेज और इनहेलर जैसी चीज़ों की आपको ज़रूरत पड़ेगी, तो इन्हें अपने साथ रखें। अगर आपको या आपके किसी अज़ीज़ को दिल की बीमारी या डायबिटीज़ है या दौरे पड़ते हैं तो दवाइयाँ अपने साथ रखिए वैसे ही जैसे आप घर पर रहते वक्त या छुट्टियाँ मनाने के लिए जाते वक्त साथ रखते हैं। ऐसे बीमार व्यक्ति की देखभाल के लिए अच्छा होगा कि उसकी हालत समझनेवाला परिवार का कोई सदस्य या कोई दोस्त उसके साथ हमेशा रहे क्योंकि ज़रूरत पड़ने पर वही उसकी मदद कर सकता है।
९ अधिवेशन से आते-जाते वक्त, दूसरों को गवाही देने के मौके ज़रूर मिलेंगे। तो क्या आप गवाही देने के लिए तैयार रहेंगे? हम सभी और बच्चे भी गवाही दे सकते हैं, पेट्रोल पंप में काम करनेवालों को, मार्ग-कर वसूल करनेवालों को और सफर के दौरान मिलनेवाले दूसरों को हम ट्रैक्ट दे सकते हैं। जिन्हें दिलचस्पी है उन्हें पत्रिकाएँ, ब्रोशर या किताब देने के भी मौके मिलेंगे। हर मौके पर ऐसे लोगों को गवाही देने के लिए तैयार रहिए जिन्हें किसी दूसरे तरीके से गवाही देना शायद मुमकिन न हो।
अधिवेशन के दौरान
१० जब हर दिन अधिवेशन के हॉल का दरवाज़ा खोल दिया जाता है तब आप सिर्फ अपने परिवार के सदस्यों या साथ आनेवालों के लिए सीट रख सकते हैं। बुज़ुर्ग भाई-बहनों की सहूलियत के लिए कुछ सीटें अलग रखी जाएँगी। इसके अलावा जहाँ विकलांग और व्हील-चेयर इस्तेमाल करनेवाले आसानी से पहुँच पाएँ, ऐसी जगह उनके लिए अलग रखी जाएगी। अधिवेशन की जगह पर उन लोगों के लिए अलग कमरों का इंतज़ाम करना मुमकिन नहीं है जिन्हें किसी तरह की एलर्जी हो। हर दिन कार्यक्रम के बाद अपनी सीट के आस-पास अच्छी तरह देख लीजिए कि आपकी कोई चीज़ छूटी तो नहीं।
११ जब किसी जगह पर ज़िला अधिवेशन आयोजित किया जाता है जिसमें भारी तादाद में लोग आते हैं, तो वहाँ के कानूनों का पालन करना, अग्निशामन या आग लगने से बचाव के लिए और सुरक्षा के दूसरे एहतियाती कदम उठाना ज़रूरी होता है। इसलिए इस बात का ख्याल रखिए कि हॉल के अंदर के गलियारों और बाहर निकलने के रास्तों में कोई रुकावट न हो। अगर अचानक कोई दुर्घटना हो जाए तो तुरंत हॉल को खाली करना ज़रूरी है।
१२ क्या आप इस ज़िला अधिवेशन में बपतिस्मा लेनेवाले हैं? शनिवार की सुबह कुछ सीटें बपतिस्मा लेनेवालों के लिए अलग रखी जाएँगी और एटेंडेंट आपको ये सीटें दिखा देंगे। हो सके तो उस दिन कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही वहाँ जाकर बैठ जाइए। अपने साथ बाइबल, गाने की किताब, टॉवल और सलीकेदार कपड़े लाइए। स्लोगन लिखे टी-शर्ट या ऐसे कपड़े न पहनें जो बपतिस्मे जैसे गौरवशाली मौके के लिए उचित नहीं हैं। प्राचीन जब बपतिस्मा लेनेवालों के साथ आवर मिनिस्ट्रि किताब के सवालों पर बातचीत करते हैं तो उसी समय उन्हें हरेक को इस बारे में अच्छी तरह समझाना चाहिए। जो बपतिस्मा लेते हैं उन्हें एक-दूसरे का हाथ पकड़कर बपतिस्मा नहीं लेना चाहिए क्योंकि बपतिस्मा हर व्यक्ति का निजी मामला है, यह इस बात की निशानी है कि एक व्यक्ति ने अपनी ज़िंदगी यहोवा को समर्पित कर दी है।
१३ अधिवेशन में आप कैमरा, वीडियो रिकॉर्डर और ऑडियोकैसट रिकॉर्डर का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन उन्हें ऐसी जगह नहीं रखना चाहिए जिससे आने-जानेवालों को कोई रुकावट हो, या दूसरों को कार्यक्रम देखने या सुनने में कोई दिक्कत हो। इन उपकरणों को अधिवेशन के साउंड सिस्टम से नहीं जोड़ना चाहिए।
१४ आज सेल्यूलर फोन और पेजर का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है इसलिए ख्याल रहे कि इनकी वज़ह से कहीं आपका और आपके आस-पास बैठे लोगों का ध्यान कार्यक्रम से हट न जाए। जब आप कार्यक्रम सुन रहे होते हैं तो इन उपकरणों की आवाज़ तेज़ नहीं होनी चाहिए। अगर कार्यक्रम के दौरान सेल्युलर फोन पर बात करना ज़रूरी हो जाए तो आप हॉल के बाहर जाकर ऐसा कर सकते हैं।
१५ अधिवेशन के दौरान समय बचाने और काम कम करने के लिए संस्था ने हमसे हर दिन का खाना खुद लाने के लिए कहा है। ज़्यादातर भाई-बहन ऐसा ही करते हैं और दोपहर के ब्रेक के वक्त परिवार के साथ बैठकर खाते हैं। कई लोगों ने कहा है कि ऐसा करने की वज़ह से उन्हें ब्रेक के वक्त आराम करने और भाई-बहनों से मिलने-जुलने का ज़्यादा वक्त मिलता है। इसलिए पहले से खाने-पीने की चीज़ें खरीदकर एक छोटा पैकेट तैयार कर लेना चाहिए जो सीट के नीचे आसानी से रखा जा सके। हम चाहते हैं अधिवेशन में आनेवाला हर कोई इस हिदायत को माने। पिछले कुछ अधिवेशनों में देखा गया कि कार्यक्रम के दौरान कुछ लोग खाने-पीने की चीज़ें खरीदने के लिए हॉल के अंदर या बाहर की दुकानों में जाते हैं। इससे न सिर्फ बाकी सुननेवालों का ध्यान कार्यक्रम से हट जाता है बल्कि ऐसा करके हम स्टेज से सिखाई जा रही बातों के लिए कदरदानी नहीं दिखाते हैं। बेशक आप खाने-पीने की चीज़ें खरीद सकते हैं मगर अच्छा होगा कि आप इन्हें ब्रेक के वक्त खरीदें। यह भी याद रखना अच्छा होगा कि अगर हम फूड-स्टॉल के पास जाकर भीड़ लगा दें तो दुनियावी लोग भी हमारे बीच आ सकते हैं और हो सकता है कि उनके इरादे नेक न हों। इसलिए हम गुज़ारिश करते हैं कि हर कोई अधिवेशन के तीनों दिन खाने-पीने की चीज़ें साथ लाए। अधिवेशन में जो नए लोग आते हैं उन्हें भी खाना साथ लाना चाहिए। हॉल में काँच के बर्तन और शराब लाने की इजाज़त नहीं है।
१६ क्या आप हर दिन अधिवेशन खत्म होने के बाद हॉल को साफ करने में मदद दे सकते हैं? या क्या आप अधिवेशन के किसी और डिपार्टमेंट में काम कर सकते हैं? अगर आप मदद करने के लिए तैयार हैं तो अधिवेशन में वॉलंटियर सर्विस डिपार्टमेंट से मिलिए। सोलह साल से कम उम्र के बच्चे अपने माता-पिता या किसी और बड़े व्यक्ति के साथ मिलकर काम कर सकते हैं। और हाँ, अगर हॉल में कहीं भी कोई कचरा पड़ा हुआ दिखाई दे तो कोई भी उसे उठा कर सही जगह फेंक सकता है और इस तरह हॉल को साफ-सुथरा रखने में मदद दे सकता है।
१७ हमें अधिवेशन के लिए सही तरह के कपड़े पहनने और सजने-सँवरने के बारे में काफी सलाह दी गई है। मिसाल के तौर पर, हमारी राज्य सेवकाई के कई इंसर्ट, संस्था की किताबों में दी गई तस्वीरें और खासकर बाइबल हमें बताती है कि इस बारे में यहोवा का नज़रिया क्या है। (रोमि. १२:२; १ तीमु. २:९, १०) लोग जानते हैं कि हम कौन हैं और उनके शहर में क्यों जमा हुए हैं। इसलिए हमारे कपड़े और हमारा सजने-सँवरने का तरीका अपने-आप में एक बढ़िया गवाही है। इस मामले में ज़्यादातर यहोवा के साक्षी एक अच्छी मिसाल हैं। लेकिन कभी-कभी हम देखते हैं कि अधिवेशन में हाज़िर कुछ लोगों के कपड़ों और उनके बाल सँवारने के तरीके से उनका दुनियावी सोच-विचार साफ नज़र आता है। ऐसा कोई भी कपड़ा जिससे एक व्यक्ति का तन सही तरीके से न ढका हो, यह सवाल उठा सकता है कि क्या वह व्यक्ति सचमुच आध्यात्मिक बातों में दिलचस्पी रखता है। साफ-सुथरे सलीकेदार कपड़े पहनना और शालीन दिखना सबसे अच्छा लगता है। इसलिए परिवार के मुखिया को ध्यान देना चाहिए कि उसके परिवार के सदस्य कैसे कपड़े पहनेंगे। अधिवेशन के हॉल के बाहर भी हमें इस बात का ख्याल रखना चाहिए। अगर हम हर दिन, कार्यक्रम के शुरू होने से पहले अपना बैज पहनें और बाद में भी पहने रहें तो हम यहोवा के साफ-सुथरे लोगों के तौर पर पहचाने जाएँगे।—मरकुस ८:३८ से तुलना कीजिए।
१८ बुद्धिमान राजा सुलैमान ने परमेश्वर की प्रेरणा से कहा कि “लड़के के मन में मूढ़ता बन्धी रहती है” और “जो लड़का योंही छोड़ा जाता है वह अपनी माता की लज्जा का कारण होता है।” (नीति. २२:१५; २९:१५) अधिवेशनों में जब कार्यक्रम के दौरान बच्चों पर निगरानी नहीं रखी गई तो उन्होंने कार्यक्रम सुननेवाले भाई-बहनों को बहुत परेशान किया। पिछले साल के अधिवेशन के दौरान देखा गया कि कुछ बच्चों को यूँ ही छोड़ दिया गया था और वे यहाँ-वहाँ भागकर ऊधम मचा रहे थे। साथ ही कुछ नौजवानों को हॉल के बाहर और टॉयलॆट के आस-पास बेवज़ह घूमते देखा गया। ज़ाहिर है कि ये बच्चे और नौजवान ऐसे आध्यात्मिक कार्यक्रम से फायदा नहीं उठा रहे थे जो खासकर उनको ध्यान में रखकर तैयार किया गया था। बच्चों के चालचलन के लिए माँ-बाप ही यहोवा के सामने ज़िम्मेदार हैं, इसलिए ज़रूरी है कि वे बच्चों को अपने साथ बिठाएँ। ऐसा करने पर ही माता-पिता बेफिक्र रह सकते हैं कि बच्चे शांत बैठकर यहोवा का वचन सुन रहे हैं। जो बच्चे दूसरों को परेशान करते हैं उन्हें एटेंडेंट प्यार से समझाएँगे और कार्यक्रम पर ध्यान देने के लिए कहेंगे।
१९ हम अपने अधिवेशनों के लिए बाहरवालों को भी न्योता देते हैं इसलिए हमें अपने बच्चों और अपने सामान के बारे में एहतियात बरतनी चाहिए। हमारे बच्चे यहोवा की देन हैं। लेकिन हम जानते हैं कि शैतान की तरह उसकी दुनिया भी दूसरों की चीज़ों का लालच करती है। इसलिए हमेशा अपने बच्चों पर नज़र रखिए। साथ ही, अगर आपके पास कैमरा, पर्स या कोई और कीमती चीज़ हो तो उसे हमेशा साथ रखिए और अपनी सीट पर मत छोड़िए। अपनी गाड़ी हमेशा लॉक रखें और अपनी चीज़ें डिक्की में बंद रखें या अपने साथ ले जाएँ। अगर आप ऐसा करेंगे तो कोई आपकी चीज़ों की चोरी नहीं करेगा।
२० अगर रूम की बुकिंग के बारे में कोई समस्या उठे तो अधिवेशन का रूमिंग डिपार्टमेंट आपकी मदद करने के लिए हमेशा तैयार है। रूम के बारे में अगर कोई समस्या हो तो रूमिंग डिपार्टमेंट को अधिवेशन के दौरान ही खबर दीजिए। आपकी समस्या सुलझाने के लिए भाई खुशी से आपकी मदद करेंगे ताकि आप अधिवेशन का पूरा आनंद उठा सकें। साथ ही आप जहाँ ठहरेंगे उसके बारे में इन बातों पर ध्यान दीजिए:
◼ शायद आपने रूम बुक करते वक्त ही बताया हो कि आप ऐसा रूम चाहते हैं जो सिर्फ सिगरेट न पीनेवालों को दिया जाता है लेकिन हर किसी के लिए ऐसे रूम का इंतज़ाम करना मुमकिन नहीं होता क्योंकि बहुत सारे भाई-बहनों के लिए रूम बुक करना होता है। हमें यह खबर मिली है कि पिछले अधिवेशन के वक्त कुछ भाई होटल के अधिकारियों से और भी अच्छी सहूलियतें देने के लिए झगड़ रहे थे।
◼ इस बात पर ध्यान दीजिए कि आपके रूम की बुकिंग कब से कब तक है। अगर पहले से निवेदन किया जाए तो कई होटलों में समय से पहले रूम में जाने या कुछ देर से रूम खाली करने की इजाज़त दी जाती है।
◼ आजकल पैसे साथ रखने में खतरा बढ़ता जा रहा है। अगर आप होटल के रेस्तराँ में खाना खाते हैं तो साथ पैसे ले जाने के बजाय अच्छा होगा कि आप इसका खर्चा और अपने रूम का किराया, रूम खाली करते वक्त एक साथ दे दें।
◼ होटलों में टीवी और वीडियो भी रखे जाते हैं और इनमें ऐसे चैनल भी होते हैं जिनपर ज़्यादातर गंदे कार्यक्रम दिखाए जाते हैं। अगर हम निवेदन करें कि जब तक हम होटल में ठहरे हैं तब तक हमारे रूम में कुछ चैनल न दिखाए जाएँ तो कई होटलवाले हमारी बात मान लेते हैं। घर की तरह होटल में ठहरते वक्त भी अपने बच्चों पर नज़र रखिए कि वे किस तरह के कार्यक्रम देखते हैं।
२१ कुछ भाई-बहन कार्यक्रम के दौरान नोट्स् लिखते हैं जो एक बहुत ही अच्छी बात है। छोटे-छोटे नोट्स् लिखने से कार्यक्रम पर आपका ध्यान लगा रहेगा और आपको खास बातें याद रखने में भी मदद मिलेगी। बाद में अगर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ नोट की गई बातों पर चर्चा करेंगे तो आप अधिवेशन में बताई गई खास बातों पर मनन कर पाएँगे और आप इन्हें नहीं भूलेंगे।
२२ यहोवा के लोग उसके काम को बढ़ाने के लिए हमेशा बड़ी खुशी से चंदा देते रहे हैं। (निर्ग. ३६:५-७; २ इति. ३१:१०; रोमि. १५:२६, २७) आप खुशी से जो भी चंदा देते हैं उसे अधिवेशन के हॉल का किराया भरने और उससे जुड़ा बाकी खर्च पूरा करने में लगाया जाता है। अगर आप अपना चंदा चॆक के ज़रिए भेजना चाहते हैं तो कृपया बताइए कि यह रकम “वॉचटावर सोसाइटी” को अदा की जाए। उसके साथ एक चिट्ठी भी भेजिए जिसमें यह लिखा हो: यह चंदा सोसाइटी के कॉर्पस के लिए है।
२३ आमोस ३:७ में यहोवा कहता है कि वह “अपने दास भविष्यद्वक्ताओं पर अपना मर्म बिना प्रगट किए कुछ भी न करेगा।” यहोवा “भेदों का खोलनेवाला” है इसलिए उसने बाइबल में सैकड़ों भविष्यवाणियाँ लिखवाई हैं जिनका एक-एक शब्द पूरा हुआ है। (दानि. २:२८, ४७) यहोवा के कुछ और बढ़िया वादे पूरे होने बाकी हैं। सन् १९९९-२००० में “परमेश्वर की भविष्यवाणी के वचन” ज़िला अधिवेशनों के ज़रिए परमेश्वर के वादों में आपका विश्वास और भी मज़बूत होगा। अधिवेशन में ध्यान से सुनिए कि यहोवा आपसे क्या कह रहा है। वहाँ आप जो भी देखेंगे और सुनेंगे उसे प्रचार काम में, कलीसिया में और अपनी निजी ज़िंदगी में लागू कीजिए। हमारी दुआ है कि इस बड़ी, आध्यात्मिक दावत के हर दिन हाज़िर होने के लिए आपकी हर कोशिश पर यहोवा की आशीष बनी रहे!
[पेज 3 पर बड़े अक्षरों में लेख की खास बात]
शुक्रवार, शनिवार और रविवार, हर दिन के पूरे कार्यक्रम में हाज़िर होने की कोशिश कीजिए!